Noida: नए साल के मौके पर देशभर के तमाम लोगों में ख़ुशी की लहर थी. लेकिन बात करें दिल्ली की तो, दिल्ली में नए साल का आगाज़ बेहद ही ख़ौफ़नाक रहा. जहाँ कंझावला-सुल्तानपुरी कांड ने मुल्कभर के लोगों को दहला के रख दिया वहीं मामले के सामने आते ही पुलिस महकमा भी निशाने पर आ […]
Noida: नए साल के मौके पर देशभर के तमाम लोगों में ख़ुशी की लहर थी. लेकिन बात करें दिल्ली की तो, दिल्ली में नए साल का आगाज़ बेहद ही ख़ौफ़नाक रहा. जहाँ कंझावला-सुल्तानपुरी कांड ने मुल्कभर के लोगों को दहला के रख दिया वहीं मामले के सामने आते ही पुलिस महकमा भी निशाने पर आ गया है. जिस कदर इस हैवानियत को अंजाम दिया गया उस मंज़र पर यकीन कर पाना भी काफी मुश्किल है.
बहरहाल आपको बता दें, यह सिलसिला यहीं पर नहीं रुका। दिल्ली से सटे नोएडा में भी इस तरह का हिट एंड रन का मामला सामने निकला है. जी हाँ, नोएडा से भी दिल्ली जैसा कांड दोहराने की बड़ी ख़बर का ख़ुलासा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला भी बीती एक तारिख का है. आइये आपको पूरा मामला तफ़सील से बताते हैं:
मिली जानकारी के मुताबिक, यहाँ पर रविवार के दिन एक गाड़ी चला रहे लापरवाह ड्राइवर ने एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी खौफनाक थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें, न सिर्फ़ चालक ने युवक को टक्कर मारी बल्कि उसे भी तकरीबन एक किलोमीटर तक घसीटा गया. मामले में मृतक का नाम कौशल बताया जा रहा है. वह देर रात फ़ूड डिलीवरी कर लौट रहा था. इसी दरमियान नोएडा के 14 -A फ्लाईओवर के पास यह हादसा हुआ और आरोपी ड्राइवर कौशल को घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर दूर शनि मंदिर तक ले गया. इस हादसे में युवक बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया और उसक मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि हादसे में शिकार युवक खाने की डिलीवरी पहुँचाने का काम करता था. इस वारदात के बारे में पुलिस को इत्तिला दे दी गई है. हालाँकि इस मामले में पुलिस पर तफ्तीश को लेकर इल्ज़ाम लगाए गए हैं. युवक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में तहरीर दी है और 304 -A की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस मामला को लेकर धीमी है. न ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे हैं न ही आरोपियों का कोई सुराग खोज पाई है.
बताते चलें, युवक यूपी के इटावा का रहने वाला है और 24 वर्षीय कौशल की शादी महज डेढ़ साल पहले हुई है. लेकिन अब उसका परिवार इस घटना से गहरे सदमे में हैं. हाल फिलहाल में ही वह यहाँ रहने आया था और एक महीने से फ़ूड डिलीवरी का काम करता था. लेकिन अब इस खौफनाक वारदात ने युवक की जान ले ली है और आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ़्त से दूर हैं.