Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कौशाम्बी में कांझवला जैसी वारदात, बेकाबू कार ने छात्रा को मारी टक्कर, फिर 200 मीटर तक घसीटा

कौशाम्बी में कांझवला जैसी वारदात, बेकाबू कार ने छात्रा को मारी टक्कर, फिर 200 मीटर तक घसीटा

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में दिल्ली के कांझवला जैसी वारदात हुई है। यहां पर एक बेकाबू कार ने साइकिल सवार छात्रा को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद जब छात्रा कार के नीचे फंस गई तो उसे 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। बताया जा रहा है कि ये मामला मंझनपुर कोतवाली के […]

Advertisement
(Kaushambi Girl Student Dragged)
  • January 4, 2023 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में दिल्ली के कांझवला जैसी वारदात हुई है। यहां पर एक बेकाबू कार ने साइकिल सवार छात्रा को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद जब छात्रा कार के नीचे फंस गई तो उसे 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। बताया जा रहा है कि ये मामला मंझनपुर कोतवाली के बाजापुर गांव का है।

1 जनवरी की है ये घटना

जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी को दोपहर 3 बजे छात्रा अपनी साइकिल पर सवार होकर घर से कंप्यूटर की क्लास लेने के लिए निकली थी। इस बीच बाजापुर गांव में बेकाबू कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। गिरने के बाद छात्रा कार के नीचे फंस गई और गाड़ी उसे घसीटते हुए करीब 200 मीटर आगे गई और फिर गड्ढे में जा गिरी।

बुरी तरह घायल हुई छात्रा

बताया जा रहा है कि इस हादसे में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पीड़ित छात्रा की मां ने मंगलवार को थाने में आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement