Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Bihar : ‘लौट आया जंगल राज…’ CM नीतीश पर जेपी नड्डा का हमला

Bihar : ‘लौट आया जंगल राज…’ CM नीतीश पर जेपी नड्डा का हमला

पटना : मिशन 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. पार्टी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज (3 जनवरी) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पारू में जनसभा को संबोधित करते नज़र आए. इस दौरान उन्होंने बिहार […]

Advertisement
Bihar : ‘लौट आया जंगल राज…’ CM नीतीश पर जेपी नड्डा का हमला
  • January 3, 2023 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : मिशन 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. पार्टी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज (3 जनवरी) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पारू में जनसभा को संबोधित करते नज़र आए. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलै.

 

महिलाओं की असुरक्षा पर साधा निशाना

इस दौरान नड्डा ने कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार आने के साथ ही जंगलराज शुरू हो गया है. केंद्र की मदद के बाद भी राज्य में विकास नहीं हो पा रहा है. जहां महिलाओं के साथ अत्याचार भी बढ़ गया है. आगे नड्डा ने बिहार को लेकर कहा कि राज्य में जंगल राज रिटर्न हो गया हैं. रोज हत्या, लूट, अपहरण की घटना सामने आ रही है और कानून व्यवस्था फेल हो रही है. महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है. आगे जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार में पहले भी ये मालूम नहीं चल पाता था कि सड़क पर चल रहे हैं या खेत में चल रहे हैं. केंद्र सरकार ने बिहार में कई विकास कार्य किए हैं. केंद्र सरकार की मदद से राज्य में कई सड़कें बनी हैं.

भाजपा को लेना होगा नेतृत्व- नड्डा

आगे जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब इस बात का पता भी नहीं चल पाता है कि सुशासन बाबू के राज्य में शासन कौन कर रहा है. अब समय आ चुका है कि भाजपा बिहार का नेतृत्व करे. इस दौरान जेपी नड्डा ने बिहार की जनता से अपना समर्थन भाजपा को देने की बात कही है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement