पटना : इस समय बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह काफी सुर्खियों में हैं. वह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हावी हो रहे हैं. उनके बयानों से जनवरी की सर्दी में भी बिहार की सियासत गरमा गई है. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनकी चर्चा होने लगी है. लेकिन […]
पटना : इस समय बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह काफी सुर्खियों में हैं. वह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हावी हो रहे हैं. उनके बयानों से जनवरी की सर्दी में भी बिहार की सियासत गरमा गई है. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनकी चर्चा होने लगी है. लेकिन इस बार उन्होंने नीतिश कुमार के खिलाफ कुछ नहीं कहा है बल्कि उनके खिलाफ कुछ ना कहने की बात कही है.
जी हां! आपन बिल्कुल सही पढ़ा. अपने बयानों से बिहार की राजनीति को गरमाने वाले बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि अब वह कभी सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि वो कुछ बोलते हैं तो वह अपना मुंह सिल लेंगे. हालांकि ऐसा करने के लिए उन्होंने जो शर्त रखी है आपको वो भी बता ही देते हैं.
मंगलवार के दिन सुधाकर सिंह कैमूर जिले के मोहनिया डाक बंगला परिसर में पहुंचे थे. यहां वह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की फसल को खरीदने के लिए मल्टीपल एजेंसी और मंडी कानून बना दें वह अपने जीवन काल में हमेशा मुख्यमंत्री रहेंगे. उन्होंने आगे तंज करते हुए कहा कि वह अपना मुंह सिल लेंगे और सीएम के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलेंगे. जरूरत पड़ी तो वह राजनीति से संन्यास तक ले लेंगे. लेकिन दोनों कानून राज्य में लागू करने पर ही वह राजनीति को अलविदा करेंगे. वह आगे कहते हैं कि ऐसा किए बिना ना वह उनकी जुबां बंद करवा सकते हैं और ना ही उन्हीने राजनीति से निकाल सकते हैं.
सुधाकर सिंह आगे कहते हैं कि ‘साल 2005 के बाद आप(सीएम नीतीश कुमार) कहते हैं कि राज्य का विकास हुआ है. लेकिन कैमूर में धरोहर है वह 2005 से पहले की आई है. इसके बाद आपने क्या किया? आप 15 सालों से बिहार को आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं. धान गेहूं की खरीद को भी आपने आगे नहीं आने दिया. नौजवानों को लालू यादव ने पढ़ने के लिए वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना करवाई थी. पहले लोगों को तीन साल में डिग्री मिलती थी, लेकिन आपके राज्य में तीन साल की जगह पांच साल में डिग्री मिलने लगी. 17 साल नहीं बल्कि 27 साल आप सत्ता में रहिए लेकिन नौजवानों और किसानों को कोई फर्क नहीं पड़ता.
सुधाकर सिंह यहीँ नहीं रुके उन्होंने आगे सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल में जीडीपी की कटौती को लेकर निशाना साधा. उनके शब्दों में, आंकड़े नीतीश कुमार के खिलाफ हैं. वह ये जाने हैं कि गरीब जनता विरोध नहीं करेगी, अगर करेगी तो पुलिस लाठी-डंडे बरसा देगी. सुधाकर ने आगे कहा कि जब नीतीश साथ आए थे तो ऐसा लगा था कि केंद्र से मोदी सरकार को भगाने के लिए विपक्ष को एकजुट करेंगे, लेकिन वह देश घूमने की जगह बिहार घूम रहे हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार