भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शर्मनाक घटना निकलकर सामने आई है. यहाँ पर एक CISF (Central Industrial Security Force) के जवान ने युवती के साथ होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें, आरोपी अफ़सर CISF में ASI के पद पर तैनात है. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शर्मनाक घटना निकलकर सामने आई है. यहाँ पर एक CISF (Central Industrial Security Force) के जवान ने युवती के साथ होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें, आरोपी अफ़सर CISF में ASI के पद पर तैनात है. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया है लेकिन फिलहाल आरोपी अफसर पुलिस के शिकंजे से दूर बताया जा रहा है. आइये आपको पूरा मामला सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
आरोपी अफ़सर ने पहले तो युवती के रिश्तेदारों से बात करके रीति रिवाज से सगाई रचाई। फिर वह युवती से मिलने के लिए उसे होटल में बुलाने लगा. जहाँ युवती के ऐतराज़ करने के बावजूद भी आरोपी ने शादी करने का हवाला देते हुए जिस्मानी रिश्ता कायम किया। यही नहीं, इसके बाद जब आरोपी अफ़सर का मन भर गया तो सगाई के बाद शादी करने की बात से भी मुकर गया.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपी अफसर का नाम हितेंद्र मीणा है. हितेंद्र मीणा और युवती के बीच सगाई पक्की हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. बातचीत के दरमियान आरोपी ने युवती से मिलने की ख्वाहिश जताई और फिर होटल विरासत में मिलने के उसे लिए बुलाया. इसके बाद युवती अपने होने वाले पति से मिलने के लिए होटल पहुँची और आरोपी ने शादी का हवाला देते हुए जबरन युवती से रिश्ता कायम किया और शादी की बात से मुकर गया.
अपने होने वाले पति से इस क़दर धोखा खाने के बाद युवती थाने पहुँची और तहरीर दी. इस मामले में पुलिस ने CISF के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है.