Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Team India Jersey: टीम इंडिया की जर्सी में बदलाव, चहल ने साझा की तस्वीर

Team India Jersey: टीम इंडिया की जर्सी में बदलाव, चहल ने साझा की तस्वीर

नई दिल्ली : 3 जनवरी(मंगलवार) यानी कल भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों टीमें पहले टी-20 मैच में मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में आमने-सामने होंगी। इस मैच की अगुवाई हार्दिक पंड्या करेंगे. जहां टीम इंडिया इस सीरीज में फ़तेह करने उतरेगी. सीरीज से पहले टीम इंडिया की जर्सी में कुछ बदलाव […]

Advertisement
  • January 2, 2023 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 3 जनवरी(मंगलवार) यानी कल भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों टीमें पहले टी-20 मैच में मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में आमने-सामने होंगी। इस मैच की अगुवाई हार्दिक पंड्या करेंगे. जहां टीम इंडिया इस सीरीज में फ़तेह करने उतरेगी. सीरीज से पहले टीम इंडिया की जर्सी में कुछ बदलाव किया गया है. इस बात की जानकारी खुद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने दी है. उन्होंने एक तस्वीर साझा की है.

बदली दिखी जर्सी

सीरीज़ शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने नई यूनिफॉर्म में फोटोशूट भी करवाया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में श्रीलंका सीरीज में हिस्सा लेने वाली बॉलिंग यूनिट दिखाई दे रही है. तस्वीर में युजवेंद्र चहल के अलावा उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार हैं और ऋतुराज गायकवाड़ देखे जा सकते हैं. तस्वीर की एक और ख़ास बात ये है कि इसमें सभी क्रिकेटर्स की यूनिफॉर्म बदली हुई है. बदली हुई जर्सी में किट स्पॉन्सर का नाम दिखाई दे रहा है. साथ ही बीसीसीआई के लोगो के अलावा MPL स्पोर्ट्स का नाम भी साफ़ देखा जा सकता है. लेकिन अब इस जर्सी में ‘KILLER’ लिखा हुआ दिखाई देगा.

 

बदला स्पॉन्सर का नाम

गौरतलब है कि टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर का जिम्मा पहले MPL स्पोर्ट्स के पास था यह जिम्मा केवल दिसंबर तक ही रहना था. लेकिन कंपनी ने अपने आखिरी साल का कॉन्ट्रैक्ट Kewal Kiran Clothing Limit को दे दिया है. इसी वजह से अब टीम इंडिया की जर्सी पर उनका ही लोगो लगा हुआ है। सीरीज की बात करें तो इस बार हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार मैदान में उतरेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी

बता दें कि भारत और बांग्लादेश की टीम कुल 26 बार टी-20 क्रिकेट में आमने सामने हुई हैं। इन मुकाबलों में 17 बार भारत को जीत हासिल हुई तो वहीं 8 मैच जीतने में श्रीलंका को कामयाबी मिली है, जबकि एक मुकाबले का कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया है। ऐसे में पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से भारत काफी मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन वहीं मौजूदा समय की बात करें तो श्रीलंकाई प्लेयर्स एशिया कप 2022 का खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement