Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanjhawala Horror : ‘नृशंस हत्या है… ‘ कंझावला कांड पर भड़के गौतम गंभीर

Kanjhawala Horror : ‘नृशंस हत्या है… ‘ कंझावला कांड पर भड़के गौतम गंभीर

नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय अंजलि के साथ जो हुआ उससे दिल्ली का दिल दहल गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच अपने ऑफिस से स्कूटी पर वापस आ रही अंजलि को पहले तो पांच युवकों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी। इसके बाद पांचों गाड़ी सवार […]

Advertisement
Kanjhawala Horror : ‘नृशंस हत्या है… ‘ कंझावला कांड पर भड़के गौतम गंभीर
  • January 2, 2023 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय अंजलि के साथ जो हुआ उससे दिल्ली का दिल दहल गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच अपने ऑफिस से स्कूटी पर वापस आ रही अंजलि को पहले तो पांच युवकों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी। इसके बाद पांचों गाड़ी सवार युवक उसे गाड़ी के साथ घसीटते हुए कई किलोमीटर दूर ले गए. इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली को दहला दिया है जहां पुलिस और प्रशासन इस समय कई आरोपों के घेरे में हैं. इसी बीच गौतम गंभीर ने भी इस मामले को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सांसद ने किया ट्वीट

इस खौफनाक हादसे के बाद प्रशासन से लेकर राजनेता हक्के-बक्के रह गए हैं. नए साल पर इस खौफनाक वारदात के बाद सूबे में खलबली मच गई है. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है जिसमें वह इस घटना को कोल्ड ब्लडेड मर्डर बता रहे हैं. उन्होंने हत्यारों के खिलाफ सख्त सजा की भी मांग की है.

 

अपने इस ट्वीट में गौतम गंभीर लिखते हैं, ‘ इस घटना से जुड़े विजुअल्स काफी परेशान करने वाले हैं. पीड़िता की पीछे की स्किन बुरी तरह से छिल गई थी. जिन लोगों ने अपनी कार से युवती को घसीटा और उसे जान से मार डाला, वे नृशंस हत्यारे हैं. उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’

पल्ला झाड़ रही थी पुलिस

31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच हुए इस हादसे ने दिल्ली का दिल दहला कर रख दिया. जहां नए साल की रात दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी. इस कॉल में बताया गया था कि सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक एक कार करीब 4 किलोमीटर तक एक लड़की को घसीटते हुए गई. लड़की के शरीर में काफी चोटें आईं और उसके सारे कपड़े उसके शरीर से अलग हो गए. मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया जहां पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट बताकर पल्ला झाड़ रही है. लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह कुछ और ही साबित कर रही हैं.

ऑफिस से लौट रही थी युवती

तस्वीरों में लड़की के शरीर पर कोई कपड़े नहीं हैं. उसका पूरा शरीर क्षति-विक्षत है और दोनों पैर तक कट गए हैं. बता दें, लड़की बतौर इवेंट मैनेजर काम कर रही थी. रात के समय वह अपनी ड्यूटी से लौट रही थी इस बीच उसके साथ ये हादसा हुआ. स्कूटी के नंबर से लड़की को पहचाना गया. सुबह 8 बजे दिल्ली पुलिस ने परिवार को दुर्घटना के बारे में बताया. परिवार रात से ही युवती को फ़ोन मिला रहा था लेकिन उसका फ़ोन बंद आ रहा था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement