चंडीगढ़ : सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास पुलिस को एक जिंदा बम शेल मिला। यह जिंदा बम शेल चंडीगढ़ के कांसल में मिला. यहां पर आम का बाग स्थित है जहां ये बम मिला है. इस बम के मिलने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है और पूरा […]
चंडीगढ़ : सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास पुलिस को एक जिंदा बम शेल मिला। यह जिंदा बम शेल चंडीगढ़ के कांसल में मिला. यहां पर आम का बाग स्थित है जहां ये बम मिला है. इस बम के मिलने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है और पूरा इलाका सील कर दिया गया है.
Chandigarh | A live bombshell has been found here. It has been secured with help of Police and Bomb Disposal Squad. An Army team has been called in. The area is being cordoned off. Further investigation is underway: Sanjeev Kohli, Nodal officer, Diasater Management, Chandigarh pic.twitter.com/se09lPPoxt
— ANI (@ANI) January 2, 2023
जानकारी के अनुसार यह जिंदा बम शेल पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के बीच मिला है. गंभीर बात ये है कि जहां ये बम मिला उसके पास ही पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का हेलीपैड है. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास यहां से केवल दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांसल और नया गांव के टी प्वॉइन्ट के बीच में आम के बगीचे से जिंदा बम शेल मिला है. आर्मी बॉम्ब स्क्वॉड द्वारा जानकारी दी गई है कि ‘जहां पर यह जिंदा बम मिला है, उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. और जल्द ही आर्मी बम स्क्वॉड यहां पहुंचेगा और बम को डिफ्यूज किया जाएगा. इसके बाद पूरे मामले की जांच भी की जाएगी कि आखिर ये बम किसने और किस साजिश के तहत रखा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार