Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: चार हिंदुओं की हत्या से लोगों में उबाल, मृतकों के परिवारवालों ने किया जमकर प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर: चार हिंदुओं की हत्या से लोगों में उबाल, मृतकों के परिवारवालों ने किया जमकर प्रदर्शन

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने रविवार को हिंदू समुदाय के 4 युवकों की हत्या कर दी। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा का मुद्दा फिर से गरमा गया है। आज राजौरी में मृतकों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों समेत कई लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते […]

Advertisement
(राजौरी में विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोग)
  • January 2, 2023 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने रविवार को हिंदू समुदाय के 4 युवकों की हत्या कर दी। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा का मुद्दा फिर से गरमा गया है। आज राजौरी में मृतकों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों समेत कई लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए एसएसपी के तबादले की मांग की। लोगों ने डिप्टी मजिस्ट्रेट विकास कुंडल पर भी खूब निशाना साधा।

मनोज सिन्हा से आने की मांग

बता दें कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि जब तक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व्यक्तिगत रूप से मौके पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक वो शवों को नहीं उठाएंगे और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे। लोगों ने सुरक्षाबलों के घेरे और खुफिया तंत्र के फेल होने के भी आरोप लगाए।

4 लोगों की मौत, 6 घायल

गौरतलब है कि कश्मीर के राजौरी में रविवार शाम करीब 7 बजे दो हथियारबंद आंतकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों आतंकियों ने राजौरी से 8 किलोमीटर दूर अपर डांगरी इलाके में मंदिर के पास तीन अल्पसंख्यक घरों को निशाना बनाया। आतंकियों ने पहले सभी का आधार कार्ड मांगा, इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम प्रीतम शर्मा, उनके पुत्र आशीष कुमार, दीपक कुमार और शीतल कुमार है।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी पार्टी ने कहा है कि यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के हालात बेहतर होने के सरकारी दावे की पोल खोलता है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement