Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railway : कोहरे का सितम, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दर्जनों ट्रेनें लेट

Indian Railway : कोहरे का सितम, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दर्जनों ट्रेनें लेट

नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत हो गई है लेकिन इस समय कोहरे का सितम बरकरार है. इस समय देश के कई राज्य ठंड की भीषण मार झेल रहे हैं. वहीं उत्तर भारत कोहरे और ठंड की दोहरी मार झेल रहा है यहां कोहरे का सबसे ज़्यादा सितम देखने को मिल रहा है. नए […]

Advertisement
Indian Railway : कोहरे का सितम, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दर्जनों ट्रेनें लेट
  • January 1, 2023 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत हो गई है लेकिन इस समय कोहरे का सितम बरकरार है. इस समय देश के कई राज्य ठंड की भीषण मार झेल रहे हैं. वहीं उत्तर भारत कोहरे और ठंड की दोहरी मार झेल रहा है यहां कोहरे का सबसे ज़्यादा सितम देखने को मिल रहा है. नए साल के पहले ही दिन यानी रविवार को सुबह-सुबह जवर्दस्त कोहरा देखने को मिला. इस कोहरे से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. विजिबिलिटी लो होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी तो हुई ही साथ ही इसका सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है.

कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ़्तार धीमी हो गई है जहां यूपी बिहार से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेने काफी विलंब से चल रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर पहुँचने में देरी हो रही है.

12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ 5.30 घंटे की देरी से चल रही है.
13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस दो घंटे लेट है.
12818 आनंद विहार से चलकर हटिया जाने वाली झारखंड एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट.
12578 बागमती एक्सप्रेस तीन घंटे लेट है.
22410 आनंद विहार गया गरीब रथ 6 घंटे लेट
12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे लेट
15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
20802 नई दिल्ली से चलकर प्रयागराज डीडीयू जंक्शन 3 घंटे लेट है.
15645 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
12354 लाल कुआं हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
20933 उधना दानापुर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
22947 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
13430 आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस 4 घंटे लेट

उत्तर भारत में शीतलहर

पहाड़ों में बारिश नहीं होगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दूर जा चुका है. इसके बाद भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई हिस्सों में 1 जनवरी को धुंध भरी सुबह देखी जा सकती है. तापमान में मामूली गिरावट होगी. दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में मौसम कुछ सर्द देखने को मिलेगा. इन इलाकों मेंअधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.

दिल्ली का मौसम

राजधानी की बात करें तो साल के पहले दिन का मौसम ठंड से राहत देगा. बता दें, दिल्ली में पिछले दो दिन औसत तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ गया था. हालांकि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने जा रहा है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने वाला हैं. वहीं प्रदूषण की स्थिति भी दिल्ली में खतरनाक बनी हुई है जहां आज भी हवा का स्तर खराब रहेगा.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement