Advertisement

Panjab : अमृतसर के अटारी रोड पर भीषण हादसा, 4 की मौत 5 जख्मी

अमृतसर : नए साल के पहले ही दिन पंजाब के अमृतसर से भीषण हादसे की खबर आ रही है. जहां तेज रफ़्तार से आ रहे कार और ऑटो के बीच भयंकर टक्कर से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पांच लोगो बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल […]

Advertisement
Panjab : अमृतसर के अटारी रोड पर भीषण हादसा, 4 की मौत 5 जख्मी
  • January 1, 2023 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमृतसर : नए साल के पहले ही दिन पंजाब के अमृतसर से भीषण हादसे की खबर आ रही है. जहां तेज रफ़्तार से आ रहे कार और ऑटो के बीच भयंकर टक्कर से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पांच लोगो बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार ये हादसा अमृतसर के अटारी रोड पर हुआ. जहां स्पीड कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक़ ऑटो सवार लोग खासा स्थित शेलर से मजदूरी के बाद वापस लौट रहे थे.

हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की भिड़ंत

गौरतलब है कि नए साल पर अन्य दो जगहों से हादसों की खबर सामने आई हैं. पहली राजस्थान के हनुमानगढ़ और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश जहां एक नर्सिंग होम में आग लग गई. नए साल के पहले दिन ही राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां कार और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. घायलों को अस्पताल भेज दिया है गया. जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति को फिलहाल बीकानेर के एक अस्पताल रेफर किया गया है.

नर्सिंग होम मे लगी आग

नए साल के पहले ही दिन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक नर्सिंग होम (GK-2 Nursing Home Fire) में भीषण आग लग गई. यह आग रविवार तड़के लगी जिसमें कम से कम 2 लोगों की जलकर मौत हो गई. ख़बरों की मानें तो आज सुबह करीब 5:15 बजे यह घटना सामने आई. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मौके से 6 लोगों को बचाया गया है. सूचना पाते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इस दौरान आग को काबू करने के लिए मशक्कत शुरू कर दी गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति नियंत्रण में आ गई.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement