नई दिल्ली : नया साल कई मायनों में ख़ास होता है जहां आने वाला पूरा साल ढेरों उम्मीदें लेकर तो आता है लेकिन पुराने साल के अनुभवों का भी एहसास करवाता है. अंग्रेजी की एक कहावत के अनुसार ‘One Year Older One year wiser’ अर्थात आने वाला हर साल कुछ खोने से अधिक पाने का […]
नई दिल्ली : नया साल कई मायनों में ख़ास होता है जहां आने वाला पूरा साल ढेरों उम्मीदें लेकर तो आता है लेकिन पुराने साल के अनुभवों का भी एहसास करवाता है. अंग्रेजी की एक कहावत के अनुसार ‘One Year Older One year wiser’ अर्थात आने वाला हर साल कुछ खोने से अधिक पाने का सबूत है. ऐसे में इस दिन पूरी दुनिया में जश्न का माहौल रहता है. अगर आप भी अपने खास लोगों को ख़ास अंदाज़ में विश भेजना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. आज हम आपको नए साल पर खूबसूरत शायरियों और एसएमएस विशेज़ की सौगात देने वाले हैं जिससे आप अपने करीबियों को ख़ास एहसास करवा सकते हैं.
नव मन नव तन नव् जीवन आओ नूतन वर्ष मनाओ
नव पथ नव गति नव चाह लिए नव आशा का हर्ष मनाओ
मस्त घटा है छाई चारो ओर है पुरवाई
नए साल का नया दिन है लाइ इसलिए आपको बहुत बधाई
एक नई किरण के साथ नया सवेरा,
एक प्यारी मुस्कान के साथ नया दिन,
एक नई सफर के साथ नया शुरुआत,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ नया साल का आप सभी को मुबारक हो.
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसा लो आने वाले पल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023
अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लईए हर दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर कर दे
इसलिए सबसे पहले Happy new year 2023
नए साल में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव