Advertisement

आज गुजरात के वडनगर में PM मोदी की मां हीरा बा की याद में होगी प्रार्थना सभा

वडनगर : ये साल जाते-जाते कई दुखद ख़बरों के साथ देश वासियों के मन में शोक भर गया. जिनमें से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा का निधन है. बीते मंगलवार तड़के हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. उनकी तबियत अचानक बिगड़ […]

Advertisement
आज गुजरात के वडनगर में PM मोदी की मां हीरा बा की याद में होगी प्रार्थना सभा
  • January 1, 2023 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वडनगर : ये साल जाते-जाते कई दुखद ख़बरों के साथ देश वासियों के मन में शोक भर गया. जिनमें से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा का निधन है. बीते मंगलवार तड़के हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद 30 दिसंबर को तड़के 3:30 बजे हीराबेन मोदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 100 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम साँस ली. आज (1 जनवरी 2023) को प्रधानमंत्री मोदी की माँ की याद में उनके पैतृव निवास स्थान वडनगर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. यह प्रार्थना सभा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी।

बीमार थीं हीराबा

30 दिसंबर को भोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर अपनी मां के निधन के बारे में एक ट्वीट करके जानकारी दी थी. इसके कुछ मिनट बाद ही वह गुजरात की राजधानी गांधीनगर के लिए रवाना हो गए थे.इस दौरान प्रधानमंत्री को अपनी मां के पैर छूते और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देखा गया. हीराबा का पार्थिव शरीर गांधीनगर के रायसन मेंअंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. बता दें, यहां पर उनके छोटे बेटे पंकज मोदी का निवास स्थल है. प्रधानमंत्री वहां पहुंचे और फर्श पर वह हीरा बा के सामने घुटनों पर बैठ गए. अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने के कुछ घंटों के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस अपने काम पर लौट गए थे.

छोटे बेटे के साथ रहती थी

मीडिया जानकारी के मुताबिक , हीराबा गुजरात के गांधीनगर के बाहर इलाके में रायसण गांव में मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ ही रहती थीं। गौरतलब है कि , पीएम मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनके लिए एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने अपनी मां के लिए इस पत्र में तमाम यादें ताजा करते हुए अपने जीवन में मां के महत्व को समझाया था और उनके बारे में लिखा था।

उस लेटर में लिखा था “मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है , ये मेरा प्रेम है आपके लिए जिसमें कि जीवन की वो भावना है जहां स्नेह, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल प्रेम माँ के लिए ही होता है। मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि इसके अलावा हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास और बहुत सी चीज़े भी गढ़ती है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement