“1-2 महीने नहीं, लगभग सालभर…” जानिए क्रिकेट करियर में वापस कब लौटेंगे ऋषभ पंत?

नई दिल्ली: बीता दिन मायूसी से भरा बीता जहाँ कल सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और […]

Advertisement
“1-2 महीने नहीं, लगभग सालभर…” जानिए क्रिकेट करियर में वापस कब लौटेंगे ऋषभ पंत?

Amisha Singh

  • December 31, 2022 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बीता दिन मायूसी से भरा बीता जहाँ कल सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। बता दें, घटना कल सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई थी.

 

• क्या है डॉक्टर का कहना?

 

मिली जानकारी के मुताबिक, फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. कौशल कांत मिश्रा ने ऋषभ पंत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ”घुटने में चार लिगामेंट हैं.” ऋषभ पंत के एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट में चोट लग गई है, जिसका मतलब है कि वह दौड़-भाग नहीं कर सकते। लिगामेंट को पूरी तरह से ठीक होने में करीब नौ महीने से ज्यादा का वक़्त लगता है। ऐसे में पंत को पूरी तरह फिट होने और मैदान पर उतरने में नौ महीने से लेकर एक साल तक का समय लग सकता है।

 

• कम से कम 9 महीने

ऋषभ पंत को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 9 महीने लगेंगे। इसके बाद ही वह दोबारा विकेट कीपिंग कर सकते हैं। डॉ. बोरह कहते हैं, ‘ऋषभ पंत को काम करने में एक महीने का समय लगेगा। इसके ठीक होने के बाद 6 महीने लगेंगे और फिर फॉलो अप में कम से कम 3 महीने लगेंगे… जिसके बाद कहा जाएगा कि वह फिर कब विकेट को मैदान में चटका पाएंगे।

 

• कप्तानी के दावेदार

 

भविष्य में ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की बात भी कही जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अभी 25 साल के ही हैं.टेस्ट क्रिकेट में खासकर रोहित शर्मा के बाद भारत को एक कप्तान की जरूरत होगी। पंत इस रोल के लिए फिट बैठते नज़र आते हैं.

 

• महीने तक रह सकते हैं बाहर

 

बीसीसीआई ने पंत को लेकर अपडेट दिया है कि क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है.इसके अलावा पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर गंभीर चोटें आई है. लिगामेंट की चोट तो तीन-छह महीने में ठीक होगी. ऐसे में ऋषभ कब तक ठीक होंगे इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है.

• पंत का पैर फ्रैक्चर

हादसा इतना डरवाना था कि पंत को कई जगह चोटें आईं। इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि उसके सिर, पैर और पीठ में कई चोटें हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो पंत के पैर में फ्रैक्चर तक बताया जा रहा

 

• कार में भयानक आग

ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट इतना डरावना था कि फुटेज देख हर कोई हैरान रह गया। उनकी कार बुरी तरह जल गई है। वहाँ पर मौजूद लोगों का कहना है कि डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार में आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि गाड़ी बुरी तरह से जल गई।

 

• मौत के मुँह से निकलके ऋषभ पंत

हादसे के बाद कार की फोटोज देखकर ऐसा लग रहा था कि यह गाड़ी किसी कबाड़खाने की हो. इसके अलावा डिवाइडर भी काफी दूर से टूटा हुआ है। इन सभी तस्वीरों को देखकर हर कोई यही कह रहा यही कि ऋषभ पंत मौत के मुंह से वापिस निकल कर आए हैं।

• सिर, पीठ और पैर में चोटें

पंत की इन तस्वीरों में नज़र आ रहा है कि उनकी पीठ में काफी चोट लगी है. इसके अलावा सिर में भी चोट लगी थी। साथ ही बताया जा रहा है कि उनका एक पैर भी टूट गया है.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Advertisement