शिमला: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुँचे हैं। आलम ऐसा है मानो बाढ़ आ गई हो। जी हाँ, शिमला और मनाली में हजारों सैलानी आ रहे हैं। मनाली में सड़क बुरी तरह जाम है। वहीं, शिमला का पहाड़ी इलाका भी लोगों से अटा पड़ा था। शिमला का […]
शिमला: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुँचे हैं। आलम ऐसा है मानो बाढ़ आ गई हो। जी हाँ, शिमला और मनाली में हजारों सैलानी आ रहे हैं। मनाली में सड़क बुरी तरह जाम है। वहीं, शिमला का पहाड़ी इलाका भी लोगों से अटा पड़ा था।
दरअसल, पर्यटक नए साल और बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। शिमला के कुफरी और मनाली में शुक्रवार को बर्फबारी हुई। लोगों की बढ़ती तादाद को देख शिमला के रिज और माल रोड पर पुलिस का कड़ा पहरा है। शहर को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। जानकारी के मुताबिक नए साल के जश्न के लिए पिछले पांच दिनों में करीब 80 हजार गाड़ियां शिमला पहुँची हैं. शिमला शहर में 250 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही शिमला पुलिस ने कड़े इंतजाम भी किए हैं।
मनाली में भी लोग लबालब भरे हैं. होटल पूरी तरह से भरे हुए हैं। 29 से 30 दिसंबर की सुबह तक अटल टनल से 11 हजार गाड़ियां गुज़री। हालांकि दोपहर बाद हुई बर्फबारी के कारण टनल और लाहौल में कई गाड़ियां फँसी हुई हैं. मनाली में पर्यटकों की आमद और यातायात को काबू करने के लिए लगभग 200 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। लेकिन अब पर्यटकों की बढ़ती तादाद के चलते मनाली भी कम पड़ती जा रही है।
शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ने बताया कि कि पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद में शिमला आते हैं और इस साल 25 दिसंबर क्रिसमस पर शिमला के सभी होटल पूरी तरह से बुक हो गए थे. साथ ही नए साल का वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. 31 दिसंबर के लिए शुरुआती बुकिंग भी हो गई है.
हालांकि, उन्होंने एसोसिएशन का कहना है कि बिना रिजर्वेशन के शिमला आने वाले पर्यटक वाहनों को रोकने का जिला प्रशासन का फैसला गलत था। उन्होंने कहा कि कई पर्यटक बिना बुकिंग के शिमला आते हैं। ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।