Advertisement

धर्म चक्र: 51शक्तिपीठों में एक है चंडी देवी मंदिर

चंडी देवी मंदिर उत्तराखण्ड की पवित्र धार्मिक नगरी हरिद्वार में नील पर्वत के शिखर पर स्थित है. यह गंगा नदी के दूसरी ओर स्थित है. यह देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में गिना जाता है. चंडी देवी मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है. कहा जाता है कि आदि शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में चंडी देवी की मूल प्रतिमा यहां स्थापित करवाई थी.

Advertisement
  • October 28, 2015 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हरिद्वार. चंडी देवी मंदिर उत्तराखण्ड की पवित्र धार्मिक नगरी हरिद्वार में नील पर्वत के शिखर पर स्थित है. यह गंगा नदी के दूसरी ओर स्थित है. यह देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में गिना जाता है. चंडी देवी मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है. कहा जाता है कि आदि शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में चंडी देवी की मूल प्रतिमा यहां स्थापित करवाई थी.
 
पुराणों के अनुसार चंडी देवी ने शुंभ-निशुंभ के सेनापति ‘चंड’ और ‘मुंड’ को यहीं मारा था. एक अन्य विवरण के अनुसार नील पर्वत वह स्थान है, जहां हिन्दू देवी चंडिका ने शुंभ और निशुंभ राक्षसों को मारने के बाद कुछ समय आराम किया था.
 
कहते हैं माता का यह स्वरूप बहुत कल्याणकारी है. जो भी भक्त यहां सच्चे हृदय के साथ आता है खाली हाथ नहीं जाता. इस स्थान तक पहुँचने के लिए यात्री हरिद्वार में कहीं से भी ऑटोरिक्शा, टैक्सी, या तांगा ले सकते हैं. चंडीघाट से 3 किलोमीटर की ट्रैकिंग के बाद यहां पहुंचा जा सकता है. अब इस मंदिर के लिए रोप वे भी बना दिया गया है. रोप वे के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जाने लगे हैं. केबल कार भी एक अच्छा विकल्प है और इससे पहुँचने में 25 मिनट का समय लगता है.
 
मैत्रेयी के साथ देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement