Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • हिमाचल में New Year मनाने पहुंचे हजारों पर्यटक फसे जाम में , सभी होटल पहले से हुए बुक

हिमाचल में New Year मनाने पहुंचे हजारों पर्यटक फसे जाम में , सभी होटल पहले से हुए बुक

शिमला। अलग – अलग शहरों से हिमाचल आए लोग यहां लंबे जाम में फंसे हुए है । यहां पर न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मनाली में बड़ी संख्या में लोग आए हुए है , जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। बता दें , लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस […]

Advertisement
tourists arrived in Himachal to celebrate New Year
  • December 31, 2022 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला। अलग – अलग शहरों से हिमाचल आए लोग यहां लंबे जाम में फंसे हुए है । यहां पर न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मनाली में बड़ी संख्या में लोग आए हुए है , जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। बता दें , लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आए है और डांस करते हुए की वीडियो उनकी सोशल मीडिया खूब वायरल वायरल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस जाम से परेशान भी हो रहे हैं , सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को भी मिल रही है।

तैनात किए 215 पुलिस जवान

बता दें , नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां की राजधानी शिमला को छह सेक्टरों में बांटा है। इसके साथ ही 215 पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। बता दें , डीसी आदित्य नेगी ने नववर्ष की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इन सब की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेक्टर की देखरेख का जिम्मा मजिस्ट्रेट को सौंपा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम को सड़कों, रास्तों, रिज, मालरोड के क्षेत्रों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि ,बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, एसडीएम शिमला शहरी भानु गुप्ता और एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत कुमार भी मौजूद थे।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम


Advertisement