Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद एक्शन में BCCI, कप्तान रोहित पर होगा ये फैसला!

T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद एक्शन में BCCI, कप्तान रोहित पर होगा ये फैसला!

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हुआ था। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से हार कर बाहर होना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर थी। अब इस खराब […]

Advertisement
T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद एक्शन में BCCI, कप्तान रोहित पर होगा ये फैसला!
  • December 31, 2022 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हुआ था। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से हार कर बाहर होना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर थी। अब इस खराब परफॉर्मेंश के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 1 -जनवरी को मीटिंग है जिसमें हार की समीक्षा की जाएगी।

रोहित-राहुल के भविष्य पर चर्चा

इस साल हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट हार कर बाहर होना पड़ा था। वहीं इसके पहले हुए एशिया कप 2022 के टूर्नामेंट में भी टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। इन दोनों टूर्नामेंट के समय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा थे। अब 1 जनवरी को बीसीसीआई की बड़ी मीटिंग है, जिसमें भारत के हार की समीक्षा की जाएगी, और कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के भविष्य पर भी चर्चा किया जाएगा।

2023 वर्ल्ड कप की तैयारी

बता दें कि इस महत्वपूर्ण मीटिंग में कोच राहुल की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण के शामिल होने की उम्मीद है। 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों को श्रृंखला होनी है, इससे पहले मुंबई में होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि टीम इंडिया की इस मीटिंग में भारतीय टीम के हार की समीक्षा के साथ-साथ ही 2023 विश्व कप के लिए खाका तैयार किया जाएगा।

चयन समिति हुई थी बर्खास्त

गौरतलब है कि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप हार के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। नई समिति का चयन नहीं होने तक रणजी टीम और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर नजर बनाया गया है। वहीं टीम चुनने की जिम्मेदारी अभी पुराने चयन समिति को ही दी गई है।

Advertisement