Advertisement

बंगाल में बुक हुए सारे वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट , खाने का मेनू देख हो जाएंगे हैरान

कोलकाता। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों में ही सारे टिकट बिक गए थे। बता दें , शुक्रवार(30 दिसंबर ) को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। मिली जानकारी के मुताबिक , एक्जीक्यूटिव […]

Advertisement
बंगाल में बुक हुए सारे वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट , खाने का मेनू देख हो जाएंगे हैरान
  • December 31, 2022 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों में ही सारे टिकट बिक गए थे। बता दें , शुक्रवार(30 दिसंबर ) को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। मिली जानकारी के मुताबिक , एक्जीक्यूटिव क्लास की सीटें यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। ट्रेन के कमर्शियल रन के पहले दिन 1 जनवरी के लिए पहले से ही एक वेटलिस्ट तैयार कर ली गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार 2 जनवरी के लिए केवल 37 एक्जीक्यूटिव क्लास टिकट उपलब्ध की गई हैं, वहीं दूसरी तरफ अगले दिन के लिए 46 सीटें उपलब्ध की हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एसी चेयर कार के लिए कुल 903 में से 367 सीटें 1 जनवरी के लिए उपलब्ध की गई है। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव चेयर कार में कुल 69 सीटें हैं, हालांकि एसी चेयर कार में सामान्य बुकिंग के लिए 903 सीटें उपलब्ध कराई गई है।

‘हिट हो गई है ट्रेन’

बता दें , आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रजनी हसीजा ने कहा कि यह ट्रेन पहले ही हिट हो गई है , लोग इस ट्रैन को काफी पसंद कर रहे है ।
सारे टिकट पहले ही बुक हो जा रहे हैं और हम इसे लेकर बहुत ज़्यादा खुश हैं।

बंगाल के स्वाद का ख़ास ध्यान

उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा कि आईआरसीटीसी ने विशेष रूप से बंगाल के स्वाद को ध्यान में रखते हुए एक मैन्यू पूरा तैयार किया है। बता दें , इसमें पूरी और चना, कोशा आम (सूखा मटन या चिकन), फिश फिललेट और फिश करी, संदेश, रसगुल्ला और मिष्टी दोई (मीठा दही) भी शामिल हैं।

वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन

मीडिया को रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी . गौरतलब है कि , वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर लगभग 7.5 घंटे में पूरा कर लेगी ये ट्रैन। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर वंदे भारत ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे पहले ही पूरा करेगी। बता दें , इस तरह ट्रेनें पहले ही उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और नई दिल्ली में चलाई जा रही है। अगले तीन सालों में रेलवे देशभर में इस तरह की 400 ट्रेनें चलाने की योजना ला रहा है।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Advertisement