Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: कर्मचारियों का कारनामा! एक साथ जोड़कर बना दी चार टॉयलेट सीट

UP: कर्मचारियों का कारनामा! एक साथ जोड़कर बना दी चार टॉयलेट सीट

लखनऊ : एक बार फिर उत्तर प्रदेश से दिमाग हिला देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां कुछ सरकारी कर्मचारियों के कारनामे ने पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ निजता की भी धज्जियां उड़ा दी हैं. ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती से सामने आ रहा है. […]

Advertisement
  • December 30, 2022 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : एक बार फिर उत्तर प्रदेश से दिमाग हिला देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां कुछ सरकारी कर्मचारियों के कारनामे ने पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ निजता की भी धज्जियां उड़ा दी हैं. ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती से सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस कारनामे की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.

नहीं है कोई दीवार ना ही गेट

दरअसल यहां कुछ सरकारी कर्मियों ने मिलकर एक ऐसा शौचालय बनाया है, जहां एक साथ चार लोग बैठकर टॉयलेट कर सकते हैं. जी हां! एक साथ चार लोग यहां पर जा सकते हैं. चौकिए मत इस शानदार टॉयलेट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वायरल तस्वीर को लेकर अब प्रशासन की किरकिरी भी शुरू हो गई है. बस्ती मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित तहसील रुदौली क्षेत्र के धानसा गांव का ये मामला है. यहां पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा एक सामुदायिक शौचालय बनवाया गया. इस शौचालय की बनावट इस समय काफी सुर्खियों में है. दरअसल इस शौचालय में चार-चार टॉयलेट सीटें तो हैं लेकिन इनके बीच कोई दीवार नहीं है. चार-चार टॉयलेट सीट एक साथ बना दी गई है जिसे लेकर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि चार लोग एक साथ शौच करने बैठेंगे.

सीट बनाने वाले पर होगी कार्रवाई

बिना किसी दरवाजे और बाउंडरी के चार सीट लगाने की बात आपको भी हैरान कर ही होगी. ऐसा केवल बस्ती के पंचायती राज विभाग के काबिल अधिकारी ही कर सकते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को देख कर हैरत में हैं. जानकारी के अनुसार तस्वीर वायरल होते ही डैमेज कंट्रोल में जुटे अधिकारीयों ने ये टॉयलेट तोड़ दिया और अब इसे नए सिरे से बनाया जा रहा है. अधिकारियों की इस हरकत पर बस्ती के मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति ने आश्वासन दिया है कि मुख्य दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement