Advertisement

Pathaan : देश में फिल्म को लेकर बवाल और विदेशों में एड्वांस बुकिंग खुलते ही बिके सारे टिकट

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर जहाँ देश में विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में दीपिका के भगवा बिकिनी पहनने को लेकर विवाद हो रहा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में […]

Advertisement
Pathaan : देश में फिल्म को लेकर बवाल और विदेशों में एड्वांस बुकिंग खुलते ही बिके सारे टिकट
  • December 30, 2022 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर जहाँ देश में विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में दीपिका के भगवा बिकिनी पहनने को लेकर विवाद हो रहा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में बदलाव करने के आदेश मेकर्स को दे दिए गए हैं। इस बीच विदेशों में ‘पठान’ का क्रेज जबरदस्त है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग

‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं जर्मनी में इस फिल्म को अभी से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जर्मनी में ‘पठान’ की बुकिंग जबरदस्त हो रही है।एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में 28 दिसंबर को ‘पठान’ की एड्वांस बुकिंग की शुरुआत हुई और बुकिंग खुलते ही फिल्म की सारी टिकटें बिक गई। इस बात से साफ है कि ‘पठान’ को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में जबरदस्त क्रेज है। किंग खान के चाहने वाले उनकी पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

जर्मनी में मल्टीप्लेक्स चेन सिनेमैक्सएक्स वेबसाइट पर देखा जाए तो बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्बर्ग, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेनबैक यानि 7 थिएटरों में बुधवार, 25 जनवरी 2023 को पठान के शो लगभग फुल है। माना जा रहा है कि अगर दूसरे देशों में भी शाहरुख खान की फिल्म को ऐसा ही रिस्पॉन्स रहा तो कोई ये कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को पठान का जबरदस्त इंतजार है।

कैसा है फिल्म का टीजर

शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब फिल्म का टीजर आ गया है। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे है, वहीं टीजर से तो साफ़ है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक देखने को मिली है। टीजर में शाहरुख खान की दमदार आवाज जान डालने का काम करती है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement