Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • हिमाचल : 4 से 6 जनवरी तक होगा सरकार का पहला विधानसभा शीतकालीन सत्र

हिमाचल : 4 से 6 जनवरी तक होगा सरकार का पहला विधानसभा शीतकालीन सत्र

शिमला : नए वर्ष से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 4 जनवरी, 2023 से लेकर 6 जनवरी तक होने जा रहा है. सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा। राज्यपाल आर्लेकर की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. तीन दिन के इस सत्र के […]

Advertisement
हिमाचल : 4 से 6 जनवरी तक होगा सरकार का पहला विधानसभा शीतकालीन सत्र
  • December 30, 2022 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला : नए वर्ष से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 4 जनवरी, 2023 से लेकर 6 जनवरी तक होने जा रहा है. सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा। राज्यपाल आर्लेकर की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. तीन दिन के इस सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर बात की जाएगी. जहां पहले दिन यानी 4 जनवरी को 11 बजे से सत्र की शुरुआत होगी. पहले दिन प्रोटेम स्पीकर( Protem Speaker) सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।

नई सरकार का पहला सत्र

गौरतलब है कि 5 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण भी शुरू होना है. शुक्रवार यानी 6 जनवरी को सभी शासकीय कार्य निपटाए जाएंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा. बतौर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पहला स्तर संभालने जा रहे हैं.

होगा मंत्रिमंडल विस्तार

इस सत्र के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा कैबिनेट का गठन होना है. याद दिला दें, इससे पहले 24 दिसंबर को विधानसभा का शीलकालीन सत्र होना था. लेकिन इसी बीच सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू कोरोना संक्रमित हो गए. जिस कारण शीतकालीन सत्र को आगे टालना पड़ा.

विधानसभा सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के बाद अब तक केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की ही शपथ हुई है. सत्र में प्रोटेम स्पीकर चुने विधायकों को शपथ दिलाएंगे और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमत्री मुकेश अग्निहोत्री का अपना पहला विधानसभा सत्र लेंगे. हालांकि मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले विधायकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement