Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय सिरप से हुई मौत के मामले में WHO ने साधा उज्बेकिस्तान से संपर्क

भारतीय सिरप से हुई मौत के मामले में WHO ने साधा उज्बेकिस्तान से संपर्क

नई दिल्ली : गाम्बिया के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भी अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार बताया है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय कंपनी की दवा पर आरोप लगाया है. इस दवा से अब तक देश में 18 बच्चों की मौत होने की बात कही जा रही […]

Advertisement
भारतीय सिरप से हुई मौत के मामले में WHO ने साधा उज्बेकिस्तान से संपर्क
  • December 30, 2022 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : गाम्बिया के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भी अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार बताया है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय कंपनी की दवा पर आरोप लगाया है. इस दवा से अब तक देश में 18 बच्चों की मौत होने की बात कही जा रही है. उज्बेकिस्तान ने कहा है कि अगले भारतीय दवा कंपनी Marion Biotech pvt Ltd द्वारा निर्मित दवा पीने के बाद देश में कई बच्चों की मौत हुई है.

 

WHO ने जाँच में सहयोग की बात कही

अब इस मामले में WHO ने कहा है कि, हम जाँच में सहयोग करेंगे। साथ ही भारत सरकार ने भी फैसला किया है कि वो उज्बेक सरकार के आरोपों की जाँच का फैसला करेगी। जिस भारतीय कंपनी की कफ सिरप पर इतने बच्चों की मौत का दावा ठोका जा रहा है, उसका भी बयान सामने आया है.

 

क्या कहा कंपनी ने?

 

आपको बता दें, कंपनी के प्रमुख हसन हैरिस ने कहा है कि “हमारी कंपनी में जाँच की जा रही है. हाल-फिलहाल के लिए हमारी तमाम दवाईयों की खरीद और उत्पादन पर पाबन्दी लगा दी गई है. हम उज्बेकिस्तान 10 साल से हैं और आज तक कभी भी ऐसा मामला सामने नहीं निकला है. अब एक ही अस्पताल से ये इल्ज़ाम निकला है जो शक पैदा करता है.”

 

क्या है मामला?

 

दरअसल साल 2012 में उज़्बेकिस्तान में Marion Biotech pvt Ltd को रजिस्टर्ड किया गया था. इस कंपनी द्वारा निर्मित ‘डॉक -1 मैक्स’ सिरप वर्तमान में भारतीय बाजार में नहीं बिक रहा है. इसी सिरप को लेकर सारा बवाल हो रहा है. अब तक गाम्बिया ने आरोप लगाया था कि भारत में निर्मित सिरप से उनके यहां 66 बच्चों ने जान गवाई है. अब उज्बेकिस्तान ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सिरप की वजह से बच्चों की मौत हुई है.

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement