Rishabh Pant पर Urvashi Rautela का क्रिप्टिक पोस्ट,बोलीं- दुआ कर रही हूं…

नई दिल्ली : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट पूरे देश के लिए चिंता बना हुआ है. उनकी सेहत से टीम इंडिया को भी गहरा सदमा पहुंचा है. दरअसल शुक्रवार(30 दिसंबर) उत्तराखंड में पंत की मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान पंत गंभीर रूप से घायल हो गए […]

Advertisement
Rishabh Pant पर Urvashi Rautela का क्रिप्टिक पोस्ट,बोलीं- दुआ कर रही हूं…

Riya Kumari

  • December 30, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट पूरे देश के लिए चिंता बना हुआ है. उनकी सेहत से टीम इंडिया को भी गहरा सदमा पहुंचा है. दरअसल शुक्रवार(30 दिसंबर) उत्तराखंड में पंत की मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान पंत गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी में आग लग गई. किसी तरह उन्हें गाड़ी से निकालकर अस्पताल भर्ती करवाया गया है. इसी बीच अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

 

उर्वशी की क्रिप्टिक पोस्ट

दरअसल जब-जब ऋषभ पंत का नाम लिया जाता है तो उनके साथ उर्वशी रौतेला अपने आप जुड़ जाती हैं. एक समय में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा होती थी लेकिन आज के समय में जब भी दोनों का नाम साथ आता है तो इसके पीछे कोई ना कोई विवाद होता है. आज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी का एक और पोस्ट सामने आया जिसपर क्रिप्टिक कैप्शन भी दिया गया है. कुछ ही घंटों पहले उनकी ये पोस्ट सामने आई है. इस पोस्ट में अभिनेत्री ने अपनी ही तस्वीर साझा की है जिसमें वह ट्रेडिशनल वियर में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उर्वशी ने कैप्शन में लिखा- ‘प्रेइंग’ मतलब दुआ कर रही हूं.

यूज़र्स ने लिया पंत का नाम

उनके इस पोस्ट को ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस दौरान कई यूज़र्स ने एक बार फिर उनकी क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर उनपर निशाना साधा है. एक यूज़र ने लिखा- अरे क्या पोस्ट कर रही हो उधर पंत का एक्सीडेंट हो गया है.

महीने तक रह सकते हैं बाहर

बीसीसीआई ने पंत को लेकर अपडेट दिया है कि क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है.इसके अलावा पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर गंभीर चोटें आई है. लिगामेंट की चोट तो तीन-छह महीने में ठीक होगी. ऐसे में ऋषभ कब तक ठीक होंगे इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement