Bihar : BJP उपाध्यक्ष राजीव रंजन निलंबित, CM नीतीश से मिलने के बाद दिया था पार्टी विरोधी बयान

पटना : एक बार फिर बिहार की राजनीति में उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने अब इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कुछ समय पहले बयान दिया था कि अब भाजपा मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली नहीं रही. पार्टी ने उन्हें […]

Advertisement
Bihar : BJP उपाध्यक्ष राजीव रंजन निलंबित, CM नीतीश से मिलने के बाद दिया था पार्टी विरोधी बयान

Riya Kumari

  • December 30, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : एक बार फिर बिहार की राजनीति में उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने अब इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कुछ समय पहले बयान दिया था कि अब भाजपा मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली नहीं रही. पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी बयानबाजी के बाद निलंबित कर दिया है.

बयानबाज़ी के लिए 6 साल तक बर्खास्त

दरअसल आज सुबह यानी शनिवार को राजीव रंजन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया और भाजपा ने आज ही लेटर जारी कर उन्हें छह साल के लिए ससपेंड कर दिया. बता दें, बीजेपी ने बैक डेट में लेटर जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। राजीव रंजन की बात करें तो वह विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा उनके पास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की भी कमान है साथ ही वह भाजपा के मीडिया प्रभारी भी थे.

CM से की मुलाकात

हाल ही में उन्होंने पार्टी से नाराज़गी जाहिर करते हुए बयानबाज़ी की थी. इसी बयानबाज़ी के लिए अब उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.अब उन्होंने नए साल से पहले पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिए है. बता दें, हाल ही में वह सीएम नीतीश कुमार से भी मिले थे. 2 महीने पहले उनकी सीएम से मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह बदले-बदले नज़र आ रहे थे. गौरतलब है कि जेडीयू से विधायक रह चुके राजीव रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मित्र भी कहलाते हैं.

JDU से है पुराना नाता

झारखंड और छत्तीसगढ़ से इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन पद पर राजीव रंजन को साल 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाकर इस्लामपुर से विधानसभा का चुनाव लड़वाया था जिसमें उनकी जीत हुई. साल 2015 के बाद उनके और नीतीश कुमार के बीच मतभेद हो गया और उन्होंने जेडीयू छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन एक बार फिर उनकी चाल बदली-बदली नज़र आ रही है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement