Advertisement

क्या सीट बेल्ट ने बचाई ऋषभ पंत की जान? जानिए एक्सपर्ट की राय

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम […]

Advertisement
क्या सीट बेल्ट ने बचाई ऋषभ पंत की जान? जानिए एक्सपर्ट की राय
  • December 30, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। घटना सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई।

 

• क्या ऋषभ ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट

हादसे के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पंत को गाड़ी से बाहर निकाला और 112 पर कॉल कर उन्हें अस्पताल ले गए। फिलहाल उनका इलाज देहरादून में चल रहा है। इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार चलाते वक्त ऋषभ पंत ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इसलिए उन्हें इतनी चोट लगी है लेकिन क्या हकीकत में ऐसा है? या फिर सीट बेल्ट लगाने से ही पंत की जान बच पाई है. आइए डॉक्टर्स से इन सवालों के जवाब जानते हैं।

 

• सीट बेल्ट न लगाने से क्या होता है?

इस बारे में चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि कार एक्सीडेंट के ज्यादातर मामलों में मौत सिर में चोट लगने से होती है. ऐसे हादसों में देखा जाता है कि कार की रफ्तार तेज़ होती है और अगर इस दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, तो वह सिर से टकरा जाती है। चूंकि दिमाग के कुछ हिस्से बेहद नाजुक होते हैं, इसलिए टक्कर होते ही सिर की कई धमनियां एक साथ चोटित हो जाती हैं। ऐसे हालात में ब्रेन हेमरेज हो जाता है, जिससे मौके पर ही मौत का जोखिम रहता है। यह सब सीट बेल्ट नहीं पहनने से होता है, लेकिन अगर आपने सीट बेल्ट पहनी है, तो सामने से टकराने का जोखिम कम होता है। ऐसे में सिर में कोई चोट नहीं लगती या मामूली चोट ही लगती है।

• सीट बेल्ट लगाने से बची जान

 

डॉ. राजेश के मुताबिक, पंत के सीट बेल्ट नहीं लगाया था… ये दावा झूठा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ऋषभ पंत ने सीट बेल्ट नहीं पहनी होती तो उनकी हालत और ज़्यादा खराब हो सकती थी। पंत की कार की रफ्तार भी करीब 100 किमी बताई जा रही है। ऐसे में अगर सीट बेल्ट नहीं बांधी जाती तो हादसे के दौरान सिर में गहरी चोट लग सकती थी, जिसमें बचना काफी मुश्किल हो जाता है। अब पंत की तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि उन्हें सिर में उतनी ज्यादा चोट नहीं आई है। वरना कार की स्पीड और कार की कंडीशन के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह घटना कितनी भयानक थी।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement