Advertisement

जिस गाड़ी में Rishabh Pant का एक्सीडेंट हुआ उसमें थे ये सेफ्टी फीचर्स, फिर भी…..

Rishabh Pant’s Car Crash: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज एएमजी जीएलई 43 4 मैटिक कूप (Mercedes-Benz AMG GLE 43 4MATIC Coupe) से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक […]

Advertisement
जिस गाड़ी में Rishabh Pant का एक्सीडेंट हुआ उसमें थे ये सेफ्टी फीचर्स, फिर भी…..
  • December 30, 2022 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Rishabh Pant’s Car Crash: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज एएमजी जीएलई 43 4 मैटिक कूप (Mercedes-Benz AMG GLE 43 4MATIC Coupe) से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पंत को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 पर कॉल कर उन्हें अस्पताल ले गए। फिलहाल उनका इलाज देहरादून में चल रहा है।

Mercedes-Benz AMG GLE 43 4MATIC Coupe

आपको बता दें, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes ने अब अपनी GLE 43 4MATIC Coupe को बंद कर दिया है। ऋषभ पंत ने सितंबर 2019 में यह कार खरीदी थी, इसका रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2019 को हुआ था। कार में कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद थे। जब गति 80 किमी/घंटा से अधिक हो जाती है और गति 120 किमी/घंटा से अधिक हो जाती है तो लगातार बीप बजता है। गाड़ी 6 एयरबैग से लैस थी।

 

गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स

 

साथ ही इस गाड़ी में निम्न फीचर्स मौजूद थे. ऋषभ पंत के पास जो मॉडल था, उसमें भी ये खूबियां होंगी।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),
सीट बेल्ट वार्निंग,
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस),
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी),
ब्रेक असिस्ट (बीए),
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),
हिल होल्ड कंट्रोल,
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसी/टीसीएस)
हिल डिसेंट कंट्रोल

 

क्या है गाड़ी की कीमत

 

आपको बता दें, जब Mercedes-Benz AMG GLE 43 4MATIC Coupe को बंद किया गया था, तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 99.20 लाख रुपये थी। यानी इसकी ऑन रोड कीमत एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी। यह एक 5 सीट वाली कार है, जो 2996cc, V-4, 4-वाल्व/सिल DOHC पेट्रोल इंजन से ल;लैस है. साथ ही यह गाड़ी 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती थी.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement