Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • महिला बिस्किट खरीदने गई मार्केट बनी 5 करोड़ की मालकिन, पति को नहीं हुआ यकीन

महिला बिस्किट खरीदने गई मार्केट बनी 5 करोड़ की मालकिन, पति को नहीं हुआ यकीन

नई दिल्ली: अमेरिकी महिला बिस्किट खरीदने मार्केट गई थी. लेकिन जब लौटी तो 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन बन चुकी थी. पहली बार में पति को भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब जांच-पड़ताल की तो पता चला कि सचमुच में उसकी पत्नी करोड़पति बन गई है। किस्मत बदलते देर नहीं लगती लोग कहते हैं […]

Advertisement
महिला बिस्किट खरीदने गई मार्केट बनी 5 करोड़ की मालकिन, पति को नहीं हुआ यकीन
  • December 30, 2022 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अमेरिकी महिला बिस्किट खरीदने मार्केट गई थी. लेकिन जब लौटी तो 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन बन चुकी थी. पहली बार में पति को भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब जांच-पड़ताल की तो पता चला कि सचमुच में उसकी पत्नी करोड़पति बन गई है।

किस्मत बदलते देर नहीं लगती

लोग कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही हुआ एक अमेरिकी महिला के साथ. महिला बिस्किट खरीदने के लिए मार्केट गई थी लेकिन जब लौटी तो 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन बन चुकी थी. आपको बता दें कि महिला केवल 661 रुपये खर्च कर करोड़पति बन गई. यह अजीबो-गरीब मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है।

661 रुपये में खरीदा था लॉटरी का टिकट

रिपोर्ट के अनुसार डोना डेंटन नाम की महिला शुक्रवार को फ्रेमोंट फूड मार्ट में बिस्किट खरीदने के लिए गई थीं. लेकिन यहां उनका मूड बदला और उन्होंने बिस्किट के साथ 777 लॉटरी टिकट भी खरीदने का निर्णय कर लिया. डोना ने 8 डॉलर यानी 661 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा था. हालांकि उन्हें दूर-दूर तक पता नहीं था कि उनकी लॉटरी लग जाएगी. लेकिन जब उन्होंने टिकट स्क्रैच किया तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने 700,000 पाउंड यानी 5 करोड़ 78 लाख रुपये का विशाल जैकपॉट जीत लिया था।

क्रिसमस की खुशी दोगुनी हो गई

जब डोना डेंटन घर पहुंची और पति से दोबारा टिकट चेक करने के लिया कहा तो पति ने लॉटरी ऑफिस से संपर्क किया और नंबर मिलने पर वो हैरान रह गए. पहली बार में उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ लेकिन डोना डेंटन की सचमुच में लॉटरी लग गई थी. वो एक ही झटके में करोड़पति बन गई थी. टैक्स काटने के बाद डोना को करीब 4 करोड़ 11 लाख रुपये मिलेंगे. लॉटरी का विनर का बनने के बाद डोना ने बताया कि हमारी क्रिसमस की खुशी दोगुनी हो गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement