Advertisement

Rishabh Pant : मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे पंत, दर्दनाक हादसे में बाल-बाल बचे, जानिए हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया, इस दर्दनाक हादसे में ऋषभ पंत बाल-बाल बचे। कहा जा रहा है कि वो दिल्ली से रुड़की अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। नींद आने के कारण एक्सीडेंट ऋषभ पंत फिलहाल देहरादून के […]

Advertisement
Rishabh Pant : मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे पंत, दर्दनाक हादसे में बाल-बाल बचे, जानिए हेल्थ अपडेट
  • December 30, 2022 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया, इस दर्दनाक हादसे में ऋषभ पंत बाल-बाल बचे। कहा जा रहा है कि वो दिल्ली से रुड़की अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे।

नींद आने के कारण एक्सीडेंट

ऋषभ पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी कार रुड़की के पास सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उसमें आग लग गया था। डॉक्टर से बातचीत में पंत ने बताया की वो अपनी मां को सरप्राइज देने रुड़की अपने घर जा रहे थे, तभी उनको नींद लगने लगी और कार डिवाइडर से टकरा गई।

डॉक्टर ने दी हेल्थ अपडेट

पंत की इलाज में जुटे डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि पंत को सिर और घुटने में चोट लगी है, जांच के बाद चोट की गंभीरता का पता चलेगा, हॉस्पिटल में पहुंचने के वक्त पंत होश में थे। डॉक्टर ने बताया कि पंत अपनी मां को सरप्राइज देने वाले थे इसलिए वो खुद कार ड्राइव कर रहे थे।

पंत ने दिखाया गजब का जज्बा

अक्सर ऋषभ पंत क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी के दौरान हार नहीं मानते हैं। उन्होंने हार नहीं मानने का जज्बा आज मैदान के बाहर भी दिखाया है। जब आज सुबह उनके उपर ये संकट आया तो वो खुद इस संकट से बाहर निकले, अगर वो समय रहते गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर नहीं निकलते तो कुछ भी अनहोनी सकती थी।

एक्सीडेंट के बाद जली कार

बता दें कि शुक्रवार यानी आज सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से घर जा रहे थे। तभी नींद आने की वजह से उनकी कार डिवाईडर से टकरा गई। इस हादसे के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान ऋषभ पंत ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। इनके निकलने के बाद पूरी कार धू-धू कर जल गई। इस दर्दनाक हादसे में ऋषभ को गंभीर चोटें आई हैं और इनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement