रायपुर : छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां के कबीरधाम जिले में छापा मारने गई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा है. इस हमले में आबकारी विभाग के SI योगेश सोनी समेत 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायल कर्मियों के सिर […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां के कबीरधाम जिले में छापा मारने गई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा है. इस हमले में आबकारी विभाग के SI योगेश सोनी समेत 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायल कर्मियों के सिर हाथ व पैरों में चोट आई है जहां सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस यहां अवैध शराब की सूचना पाकर पहुंची थी. इस दौरान नवगांव के ग्रामीणों ने पुलिस हर आबकारी विभाग की टीमों पर हमला कर दिया. हमला इतना जबरदस्त था कि आबकारी और पुलिस की टीम के सभी सदस्यों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. हालांकि ग्रामीणों ने इस हरकत को क्यों अंजाम दिया इस बात का खुलासा नही हो पाया है। ग्रामीण अचानक आक्रोशित हुए कि पुलिस को बातचीत करने का भी मौका नही मिला.
दूसरी ओर मामले को लेकर आबकारी विभाग का कहना है कि उन्हें नवगांव में नदी किनारे अवैध रूप से महुआ की शराब बनाने की सूचना मिली थी. इस खबर पर आबकारी टीम, सिंघनपुरी थाना टीम और होमगार्ड टीम के 12 सदस्य मौके पर पहुंचे. मौके पर देखा गया कि ग्रामीण महुआ की शराब बना रहे थे. इस दौरान पुलिस को देख कर ग्रामीण अचानक से आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस व आबकारी टीम पर अचानक हमला कर दिया. इतना ही नही ग्रामीणों ने उनकी गाड़ियों को भी तोड़ दिया. एसआई योगेश सोनी, महिला होमगार्ड भुनेश्वरी धुर्वे, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह लोकनाथ, छोटेलाल आरमो समेत कई लोग इस हमले में घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार