Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सिर और ब्रेस्ट धड़ से अलग…पाकिस्तान में हिंदू महिला के साथ बर्बरता

सिर और ब्रेस्ट धड़ से अलग…पाकिस्तान में हिंदू महिला के साथ बर्बरता

नई दिल्ली : पाकिस्तान के सिंध इलाके से एक हिन्दू महिला को बेहद बर्बर तरीके से मारने का मामला सामने आ रहा है. वहशी हत्यारे ने महिला को ना सिर्फ मारा बल्कि उसके शरीर के कई हिस्सों से खाल भी उतार दी. हत्यारे की दरिंदगी यहीं नहीं थमी जहां उसने महिला के ब्रेस्ट और उसके […]

Advertisement
सिर और ब्रेस्ट धड़ से अलग…पाकिस्तान में हिंदू महिला के साथ बर्बरता
  • December 29, 2022 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान के सिंध इलाके से एक हिन्दू महिला को बेहद बर्बर तरीके से मारने का मामला सामने आ रहा है. वहशी हत्यारे ने महिला को ना सिर्फ मारा बल्कि उसके शरीर के कई हिस्सों से खाल भी उतार दी. हत्यारे की दरिंदगी यहीं नहीं थमी जहां उसने महिला के ब्रेस्ट और उसके सिर को धड़ से काटकर अलग कर दिया.

महिला की खाल तक छील दी

जानकारी के अनुसार जिस महिला के साथ ये दर्दनाक और घिनौनी वारदात हुई वह पाकिसातनी अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दू धर्म की थी. 40 वर्षीय महिला का नाम दया भेल बताया जा रहा है. हत्यारों ने महिला के सिर को काटकर धड़ से अलग भी कर दिया। इतना ही नहीं उसके शरीर और सिर का मांस भी अलग कर दिया. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता जियाला अमर लाल भील ने बताया है कि घटना बुधवार की है जब महिला का शव खेत में क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना मिलने के पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और उसने महिला के बारे में जाकारी जुटाई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ही. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देश भर में हड़कंप

इस हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. ये पूरा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सिंझोरो से सामने आया है. पाकिस्तान की पहली हिंदू समुदाय से महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. जानकारी के अनुसार महिला विधवा थी. बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में, सिंध की एक 18 वर्षीय हिंदू महिला की भी गोली मरकर हत्या कर दी गई है. युवती के शव को सड़कों पर फेंक दिया गया था. जानकारी के अनुसार पूजा नाम की युवती का हत्यारा वाहिद बक्स लशारी उससे शादी करने से पहले उसको इस्लाम धर्म कबूल करवाना चाहता था. इसके बाद आरोपी पूजा के घर में घुस गया और उसने पूजा का अपहरण कर इस वारदात को अंजाम दिया.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement