Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 2023 में एलन मस्क बनेंगे राष्ट्रपति…होगा गृहयुद्ध! Putin के सहायक ने की भविष्यवाणी

2023 में एलन मस्क बनेंगे राष्ट्रपति…होगा गृहयुद्ध! Putin के सहायक ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली : पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव, रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कट्टर वफादार कहलाते हैं. उन्होंने अब अगले साल यानी 2023 में जर्मनी और फ्रांस के बीच युद्ध और संयुक्त राज्य अमेरिका में गृह युद्ध की भविष्यवाणी की है. इतना ही नहीं उन्होंने नीली चिड़िया यानी ट्विटर के नए मालिक एलन […]

Advertisement
  • December 28, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव, रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कट्टर वफादार कहलाते हैं. उन्होंने अब अगले साल यानी 2023 में जर्मनी और फ्रांस के बीच युद्ध और संयुक्त राज्य अमेरिका में गृह युद्ध की भविष्यवाणी की है. इतना ही नहीं उन्होंने नीली चिड़िया यानी ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है जो आपको भी हैरान रख देगी। उन्होंने कहा है कि मस्क के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की भी भविष्यवाणी की है.

ब्रिटेन को लेकर की भविष्यवाणी

राष्ट्रपति पुतिन की सलाहकार सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख मेदवेदेव चार साल तक रूस की राष्ट्रपति गद्दी संभाल चुके हैं. उस समय पुतिन रूस के प्रधानमंत्री थे. लेकिन ऐसा लगता है कि क्रेमलिन में उनका भाग्य एक बार फिर उदय हुआ है. सोमवार को क्रेमलिन की ओर से कहा गया कि दिमित्री मेदवेदेव अब सैन्य मामलों की देखरेख करने वाली संस्था में पुतिन के डिप्टी का पद संभालेंगे. इसी बीच उन्होंने अपने व्यक्तिगत टेलीग्राम और ट्विटर खातों पर प्रकाशित 2023 की भविष्यवाणियों में कई ऐसी भविष्यवाणियां की है जो इस समय चर्चा में हैं. उन्होंने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में फिर से शामिल होने की भी भविष्यवाणी की है.

हुई आलोचना

हालांकि, इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इससे ब्रिटेन बर्बाद होगा. टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क को लेकर भी दिमित्री मेदवेदेव ने भविष्यवाणी की है. इसमें उन्होंने एलन मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के दावा किया है. हालांकि खुद मस्क ने ट्वीट कर इसे “महाकाव्य” बताया. उन्होंने मेदवेदेव की कुछ भविष्यवाणियों की जमकर आलोचना भी की है.

मस्क को सराहा

मालूम हो कि मेदवेदेव शांति समझौते में यूक्रेन को रूस को सौंपने का प्रस्ताव देने के लिए मस्क की प्रशंसा भी कर चुके हैं. 24 फरवरी को शुरू हुए रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर मेदवेदेव ने खुद को पुतिन के कट्टर समर्थक के रूप में फिर से स्थापित किया है. पिछले हफ्ते उन्होंने चीन की दुर्लभ विदेश यात्रा भी की.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement