Advertisement

Bollywood: कम बजट वाली फ़िल्में हुई सुपरहिट तो महँगी मूवीज रही एकदम फ्लॉप

मुंबई: साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। बड़े बजट की फिल्मों के लिए लागत निकालना भी मुश्किल भरा काम हो गया है और कम बजट की फिल्में सफलता की कहानी रचने में कामयाब रही हैं। ऐसे में साल 2022 तो खत्म होने वाला है लेकिन बॉलीवुड के लिए कैसा रहा […]

Advertisement
Bollywood: कम बजट वाली फ़िल्में हुई सुपरहिट तो महँगी मूवीज रही एकदम फ्लॉप
  • December 28, 2022 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। बड़े बजट की फिल्मों के लिए लागत निकालना भी मुश्किल भरा काम हो गया है और कम बजट की फिल्में सफलता की कहानी रचने में कामयाब रही हैं। ऐसे में साल 2022 तो खत्म होने वाला है लेकिन बॉलीवुड के लिए कैसा रहा ये साल, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और बन गया बादशाह…तो वहीं किसने दिखाया सबसे खराब परफॉरमेंस?

कम बजट के बाद भी हुई हिट

आपको बता दें, साल 2022 ने बॉलीवुड को एक बड़ी सीख दी है। सबक यह है कि दर्शकों को आकर्षित करने के लिए सिर्फ और सिर्फ महँगी फिल्में बनाना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। मिसाल के तौर पर सिर्फ 20 करोड़ में बनी कश्मीरी फाइल या फिर 50 करोड़ की लागत से बनी दृश्यम-2, दोनों ही फिल्में अलग-अलग थीम की थी. लेकिन दोनों फिल्मों के सुपरहिट होने के पीछे की वजह एक ही थी। जनता के सामने कुछ बेहतर पेश करने के चलते… दोनों फ़िल्में हिट हुई. आइये आपको ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं जो कम बजट में बनी और दमदार साबित हुई.

 

ये बात भी हुई साबित

इस साल यह भी एक बात साबित हुई कि बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्में हिट होने की गारंटी नहीं देतीं। 180 करोड़ रुपये की लागत से बनी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा लागत भी नहीं उठा पाई। वहीं, शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज, विक्रम वेधा, रामसेतु जैसी फिल्में भी अपने बजट से दूर रहीं। साल 2022 कम बजट वाली फिल्मों के नाम ही रहा. 100 करोड़ रुपये से कम के बजट में बनी फिल्में सुपर डुपर हिट रही हैं। मिसाल के तौर पर 20 करोड़ रुपये की लागत से रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स ने 341 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास कायम कर दिया। इसी तरह भूल भुलैया 2, जिसकी लागत 75 करोड़ रुपये थी, उसने पूरे 267 करोड़ रुपये कमाए।

 

बजट की फ़िल्में हुई हिट

बॉलीवुड के लिए 2022 कितना चौंकाने वाला रहा, इसे 2021 के आंकड़ों से समझा जा सकता है। साल 2021 में 24 बड़े बजट की फिल्मों में से 22 सफल रहीं। वहीं, 2022 में 9 बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुईं। बड़ी सफलता तो दूर की बात है, इसमें से सिर्फ 3 फिल्में ही लागत वसूल कर पाई हैं।अभिनेताओं की बात करें तो इस साल अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में आईं, उनमें से ज्यातर फ्लॉप रहीं। सम्राट पृथ्वीराज से लेकर रामसेतु तक ये फिल्में अपनी लागत के करीब भी नहीं आ पाईं।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement