Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Himachal में कड़ाके की ठंड के बाद भी सैलानियों का सैलाब, अटल टनल पर भयंकर जाम

Himachal में कड़ाके की ठंड के बाद भी सैलानियों का सैलाब, अटल टनल पर भयंकर जाम

देहरादून : साल ख़त्म होने जा रहा है ऐसे में हर कोई अपने इस साल के आखिरी वेकेशन को यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में पहाड़ों पर इन दिनों अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. लगातार हजारो की तादाद में लोग हिमाचल प्रदेश पहुँच रहे हैं. कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग के अलर्ट […]

Advertisement
Himachal में कड़ाके की ठंड के बाद भी सैलानियों का सैलाब, अटल टनल पर भयंकर जाम
  • December 27, 2022 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून : साल ख़त्म होने जा रहा है ऐसे में हर कोई अपने इस साल के आखिरी वेकेशन को यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में पहाड़ों पर इन दिनों अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. लगातार हजारो की तादाद में लोग हिमाचल प्रदेश पहुँच रहे हैं. कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां बिताने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आंकड़ों की मानें तो मनाली में दो दिनों में ही कुल एक लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं.

लाखों लोग पहुंचे मनाली

नए साल आने को अभी भी कुछ दिनों का समय बाकी है और मनाली व शिमला जैसे वेकेशन डेस्टिनेशंस पर होटल्स फुल दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार अटल टनल से 30 हजार वाहन गुजरे हैं. बीते दो दिनों से आंकड़ा बढ़ ही रहा है. मनाली के पास रोहतांग में बनी इस टनल में लगातार भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या बढ़ गई है. करीब 19 हजार वाहन रविवार को ही इस टनल से क्रॉस हुए. रविवार सुबह आठ बजे के करीब आंकड़ों को जारी किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में लगभग 6 हजार से अधिक वाहनों के नॉर्थ पोर्टल पहुंचे की खबर है. इस बीच 5 हजार से ज्यादा वाहन साउथ पोर्टल से मनाली की ओर गए हैं. 4 हजार से ज्यादा वाहन अटल टनल से नॉर्थ पोर्टल की ओर जा रहे हैं. इसके अलावा करीब साढ़े तीन हजार वाहन मनाली गए हैं.

वायरल हो रही है तस्वीर

इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे तीन सड़कों पर जमकर जाम लगा हुआ है. हजारों की संख्या में यहां वाहन अटके हुए हैं. इतने ज्यादा मात्रा में पर्यटकों के यहां आने की वजह से रास्तों पर भी बहुत लंबा जाम लग गया है. इसी बीच राज्य के परिवहन मंत्रालय ने भी अपनी कमर कस ली है. राज्य सरकार और पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से 100 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement