Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi MCD : मेयर पद के लिए BJP ने मारी पलटी, रेखा गुप्ता को बनाया दावेदार

Delhi MCD : मेयर पद के लिए BJP ने मारी पलटी, रेखा गुप्ता को बनाया दावेदार

नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों में हार का स्वाद चखने वाली भाजपा ने अब दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. जहां भाजपा ने नामांकन के आखिरी दिन मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों के पत्ते खोल दिए हैं. इस कड़ी में भाजपा ने पार्षद रेखा गुप्ता का नाम आगे किया […]

Advertisement
Delhi MCD : मेयर पद के लिए BJP ने मारी पलटी, रेखा गुप्ता को बनाया दावेदार
  • December 27, 2022 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों में हार का स्वाद चखने वाली भाजपा ने अब दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. जहां भाजपा ने नामांकन के आखिरी दिन मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों के पत्ते खोल दिए हैं. इस कड़ी में भाजपा ने पार्षद रेखा गुप्ता का नाम आगे किया है. जिनकी टक्कर आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार शैली ऑबेरॉय से होगा. इसके अलावा भाजपा ने डिप्टी मेयर पद पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से डिप्टी मेयर पद पर कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. कमल बागड़ी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल से होने जा रहा है.

BJP के उम्मीदवार चेहरे

इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के लिए भाजपा ने कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का नाम आगे किया है. बता दें, आज मेयर पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. आज कई ऐसे उम्मीदवार आगे आ सकते हैं जो इस पद पर नामांकन भरेंगे. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए आम आदमी पार्टी ने आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी का नाम आगे किया गया. बता दें, कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा दिल्ली मेयर इलेक्शन के लिए किसी निर्दलीय उम्मीदवार पर दाव खेल सकती है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं भाजपा ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो दिल्ली मेयर पद का चुनाव कोई महिला उम्मीदवार ही लड़ सकती है.

कौन हैं रेखा गुप्ता?

दिल्ली एमसीडी में बीजेपी ने मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता इस बार दिल्ली एमसीडी चुनावों में तीसरी बार पार्षद चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकीं हैं. साथ ही वह संघ से भी जुड़ी रही हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेराय के सामने वह भाजपा की ओर से सीधी टक्कर देंगी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement