नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी होने वाली है और बता दें , सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई […]
नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी होने वाली है और बता दें , सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा। दिल्ली सरकार की इस आधिकारिक घोषणा के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक सरकार टीचर्स एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे और वहां एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ड्यूटी देंगे। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जा रहा है या नहीं और दिल्ली सरकार के मुताबिक टीचर्स इस देख – रेख सबसे जिम्मेदार लोग है।
बता दें , दिल्ली में कोविड-19 मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है , इस लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को यहां के सभी सरकारी अस्पतालों को आने वाले दिनों में बढ़ते संक्रमण के मामलों के मद्देनजर रखते हुए , सरकारी अधिकारियों ने किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का पता लगाने के लिए सभी अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया है और साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया है । इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा रखने के लिए सख्ती से पालन करने की अपील की है और अपना बचाव रखने को कहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक , दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी अस्पतालों के निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने उनसे निकट भविष्य में कोविड मामलों में वृद्धि के लिए तैयार रहने को भी कहा है और इस को नियंत्रण रखने की अपील की है। बता दें , सिसोदिया ने अस्पताल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लेते रहे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करे । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को अनुपालन रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए है और हर कोरोना से जुड़ी जानकारी देने को कहा है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार