राँची: झारखंड के सिमडेगा में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने समाज को शर्मसार कर दिया. जहां महज 14 साल से कम उम्र की एक लड़की ने एक बच्चे को तो जन्म दिया लेकिन इस मामले में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे डरा धमका कर जबरन […]
राँची: झारखंड के सिमडेगा में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने समाज को शर्मसार कर दिया. जहां महज 14 साल से कम उम्र की एक लड़की ने एक बच्चे को तो जन्म दिया लेकिन इस मामले में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे डरा धमका कर जबरन जिस्मानी रिश्ता कायम किया और जब लड़की गर्भवती हो गयी तो वह उसे छोड़कर नौ-दो ग्यारह हो गया. मामले में आरोपी युवक का नाम जयराम नायक बताया जा रहा है. दरअसल, पहले ही पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों व गाँव वालों ने आरोपी युवक पर नाबालिग से शादी करने का दबाव बनाया.
इसके बाद से युवक गांव से भाग गया, जबकि आरोपी युवक के रिश्तेदारों का कहना है कि वह रोजी-रोटी कमाने के लिए दूसरे शहर चला गया है. हालांकि, जब नाबालिग के माता-पिता को पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती हो गई है, तो उन्होंने लोक लाज के डर से उसे स्कूल जाने से रोक दिया और उसे घर पर रहने के लिए मजबूर किया। इसी बीच जब गर्भवती युवती के भाई की तबीयत बिगड़ी तो वह उसे देखने अस्पताल गई। इस बीच, जब अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने एक कम उम्र की लड़की को देखा, तो उसे शक हुआ कि वह गर्भवती है जिसके बाद यह मामला उठ गया.
दरअसल, गाँव के ही निवासी जय राम नायक नामक व्यक्ति ने नाबालिग को डरा धमका कर उससे जबरन संबंध बना लिया. जब लड़की गर्भवती हो गई और जब उसे पता चला तो वह फरार हो गया. इस घटना के बाद नाबालिग के माता-पिता युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं हैं. बाल कल्याण समिति के सदस्य लगातार बच्ची के माता-पिता को समझाइश दे रहे हैं। बाल कल्याण समिति द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शिकायत थाने में की गई थी। हालांकि, युवा आरोपी युवक के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
मामले को लेकर पुलिस ने नाबालिग के साथ उसके माता-पिता और साथी नागरिकों से भी पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस परिजनों को राज़ी कर रही है। फिलहाल आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।