Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi ने शुरू की नई परंपरा, गांधी, नेहरू, शास्त्री, इंदिरा, राजीव के साथ वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Rahul Gandhi ने शुरू की नई परंपरा, गांधी, नेहरू, शास्त्री, इंदिरा, राजीव के साथ वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी इस समय अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सूखियों में हैं. इस समय उनकी ये यात्रा दिल्ली पहुंची है. जहां बीते दिनों उन्होंने लाल किले से देश के नाम संबोधन भी दिया था. आज यानी 26 दिसंबर को राहुल गांधी दिल्ली यात्रा के अगले […]

Advertisement
Rahul Gandhi ने शुरू की नई परंपरा, गांधी, नेहरू, शास्त्री, इंदिरा, राजीव के साथ वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
  • December 26, 2022 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी इस समय अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सूखियों में हैं. इस समय उनकी ये यात्रा दिल्ली पहुंची है. जहां बीते दिनों उन्होंने लाल किले से देश के नाम संबोधन भी दिया था. आज यानी 26 दिसंबर को राहुल गांधी दिल्ली यात्रा के अगले पड़ाव में राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू और इंदिरा गांधी समेत कई दिवंगत महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने एक नई परंपरा की शुरुआत भी की. जहां राहुल गांधी ने बीजेपी के दिग्गज नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी.

इन महापुरुषों को किया नमन

मालूम हो इस समय राहुल गांधी 108 दिनों से चल रही भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. जहां उन्होंने यात्रा के पहले ब्रेक के बाद दिल्ली में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधी स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने समाधि पर फूल चढ़ाए और सभी महापुरुषों को नमन किया.

 

कांग्रेस के पहले नेता ने दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी ने इस दौरान सबसे पहले अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि दी. उन्होंने ‘वीर भूमि’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी माँ और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’, नेहरू की समाधि ‘शांति वन’, लाल बहादुर की समाधि ‘विजय घाट’, महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद राहुल गांधी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर गए और उन्होंने वहाँ श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बड़ी बात यह रही कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य या कांग्रेस का कोई शीर्ष नेता पहले कभी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे पाया है. मालूम हो 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की जयंती भी थी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement