नई दिल्ली : पाकिस्तान के अमेरिकी दूतावास ने दूतावास के कर्मचारियों को रेड अलर्ट जारी किया है. जहां अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों पर अटैक को लेकर यह अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया गया है. इस संभावित हमले को टालने […]
नई दिल्ली : पाकिस्तान के अमेरिकी दूतावास ने दूतावास के कर्मचारियों को रेड अलर्ट जारी किया है. जहां अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों पर अटैक को लेकर यह अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया गया है. इस संभावित हमले को टालने के लिए किया गया है. सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
'Possible attack': US embassy prohibits staff from visiting Islamabad's Marriott Hotel
Read @ANI Story | https://t.co/EXKpGj03RY#USAmbassy #Marriott #Islamabad #Pakistan pic.twitter.com/HPq4LGdd0z
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2022
अमेरिकी दूतावास द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक सुरक्षा अलर्ट में बताया गया है कि ‘इस्लामाबाद के मैरियट होटल में संभवतः छुट्टियों के दौरान अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं.’ अमेरिका सरकार ने अमेरिकी दूतावास के स्टाफ को अलर्ट जारी कर ऐसी जानकारी दी है. इस कारण इस्लामाबाद स्थित दूतावास तत्काल प्रभाव से अमेरिकी कर्मचारियों को मैरियट होटल में जाने से रोक रहा है. इतना ही नहीं अमेरिकी दूतावास स्टाफ के सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने से भी प्रतिबंधित किया गया है. अमेरिका ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. यह अलर्ट स्टाफ की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए जारी किया गया है. दूतावास ने अपील की है कि इस दौरान दूतावास का स्टाफ छुट्टियों में इस्लामाबाद में गैर जरूरी और अनौपचारिक यात्राओं से बचें.
यूएस एंबेसी ने अपने कर्मचारियों को इवेंट्स, पूजा स्थलों पर सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही स्टाफ के मेम्बर्स को बड़ी भीड़ वाली जगहों से बचने के लिए कहा है. इसके अलावा यूएस एम्बेसी ने स्टाफ मेम्बर्स को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने के लिए भी कहा है. साथ ही उन्हें पहचान पत्र साथ रखने और कानून प्रवर्तन से अनुरोधों का पालन करें. अपने आसपास को लेकर जागरूक रहें. अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया की निगरानी करें. इसके अलावा यूएस एंबेसी की ओर से असिस्टेंस के लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं. इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर सभी जगहों को लेकर नंबर दिए गए हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार