नई दिल्ली : धीरे-धीरे उत्तर भारत में ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. हर दिन पारा लगातार गिर रहा है. इस दौरान रविवार को दिल्ली न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया. पंजाब और इसके आस पास के कई शहरों में भी न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के आसपास रहा. […]
नई दिल्ली : धीरे-धीरे उत्तर भारत में ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. हर दिन पारा लगातार गिर रहा है. इस दौरान रविवार को दिल्ली न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया. पंजाब और इसके आस पास के कई शहरों में भी न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के आसपास रहा. इस बीच मौसम विभाग की भी चेतावनी आ गई है. जहां IMD ने अगले 5 दिनों के लिए पंजाब में कोहरे का अलर्ट दिया है.
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोहरे की दस्तक के साथ-साथ विजिबिलिटी लो होने लगी है. वाहन चलाते समय चालक को अधिक सावधान रहने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. IMD के मुताबिक अगले दो दिनों में पंजाब के कई इलाके इसी घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. जहां मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. लुधियाना, अमृतसर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में इसी तरह के हालात बने रहेंगे.
IMD की हालिया रिपोर्ट बताती हैं कि अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में कोल्ड डे बनने की संभावना है. जहां पंजाब के अमृतसर में न्यूतनतम 6 ,भटिंडा में 5 , फिरोजपुर में 6 , बरनाला में 8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में एक से दो शहरों में शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है. वहीं पंजाब के कई हिस्सों और ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा में एक या दो स्थान पर बहुत घना कोहरा होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को (रविवार) न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान 19 और 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली में अगले 24 घंटे तक 4 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान रह सकता है. इस दौरान शीतलहर की भी आशंका है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार