Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN: इस खिलाड़ी के दम पर हारी हुई बाजी जीता भारत, बना बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

IND vs BAN: इस खिलाड़ी के दम पर हारी हुई बाजी जीता भारत, बना बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा था, लेकिन एक मैच विनर खिलाड़ी के बेहतरीन पारी ने इस मैच को भारत के झोली में कर दिया। 74 रनों […]

Advertisement
IND vs BAN: इस खिलाड़ी के दम पर हारी हुई बाजी जीता भारत, बना बड़ा मैच विनर खिलाड़ी
  • December 25, 2022 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा था, लेकिन एक मैच विनर खिलाड़ी के बेहतरीन पारी ने इस मैच को भारत के झोली में कर दिया।

74 रनों पर 7 विकेट खो दिया था भारत

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को मैच के दूसरे पारी में जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य छोटा होने के कारण टीम इंडिया ये मुकाबला आसानी से जीतती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन बांग्लादेश ने अच्छी फाइट की, जिससे मुकाबला काफी रोमाचंक हो गया था। दरअसल इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना सात विकेट 74 रनों पर ही गंवा दिया था।

श्रेयस अय्यर ने खेली जुझारू पारी

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने भारत को संकट से निकाला। इन्होंने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए। उन्होंने आठवें विकेट के लिए अश्विन के साथ 71 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने पहली पारी में कुल 87 रन बनाए थे।

जीत के लिए मिला था 145 रनों का लक्ष्य

22 दिसंबर से शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में 227 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 314 रनों पर ऑलआउट हो गई और सिर्फ 87 रनों की लीड बनाई। इसके बाद बांग्लादेश अपनी दूसरी बल्लेबाजी पारी में कुल 231 रन बनाए और भारत को कुल जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने ये टारगेट 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

2-0 से सीरीज जीती टीम इंडिया

केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। वहीं अब श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने 2-0 की क्लीन स्वीप कर ली है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीता भारत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

IPL 2023 Auction: पहली बार आईपीएल में बिका आयरलैंड का ये खिलाड़ी, गुजरात ने किया मालामाल

Advertisement