Advertisement

UP: लड़की की चाहत में किया दोस्त का क़त्ल, अब 9 महीने बाद पुलिस ने किया खुलासा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में करीब 9 महीने पहले हुए हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. यह पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र के मल्हिया इलाके का बताया जा रहा है. जहाँ 8 मार्च को 2022 को श्रवण कुमार नाम के शख्स का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। जिसके बाद […]

Advertisement
UP: लड़की की चाहत में किया दोस्त का क़त्ल, अब 9 महीने बाद पुलिस ने किया खुलासा
  • December 24, 2022 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में करीब 9 महीने पहले हुए हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. यह पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र के मल्हिया इलाके का बताया जा रहा है. जहाँ 8 मार्च को 2022 को श्रवण कुमार नाम के शख्स का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर जांच में जुट गई है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने शनिवार की सुबह तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया.

 

ट्रायंगल लव स्टोरी में हुआ था क़त्ल

 

पुलिस ने इस मामले पर से पर्दा हटाते हुए करते हुए बताया कि मृतक श्रवण का अपने ही गांव की एक लड़की से अफेयर चल रहा था। लेकिन श्रवण की प्रेमिका का प्रेम संबंध एक अन्य युवक से चलता रहा जिसका नाम कमलेश राजभर है। कमलेश और श्रवण एक ही लड़की से प्यार करते थे। जिसके चलते दोनों के बीच कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी. इसी कहासुनी में कमलेश ने श्रवण को धमकी भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी श्रवण नहीं माना। जिसके बाद कमलेश ने साजिश के तहत श्रवण की हत्या को अंजाम दिया।

 

पार्टी के बहाने बुलाकर किया क़त्ल

 

इस मामले में पुलिस ने कहा कि कमलेश 7 मार्च को अपने अन्य दो दोस्तों के साथ श्रवण को मारने की प्लाम बना रहा था. जिसके लिए कमलेश ने श्रवण को एक पार्टी में भी बुलाया। लेकिन उस दिन श्रवण की किस्मत अच्छी होती है और कमलेश वारदात को अंजाम नहीं दे पाता। इसके बाद अगले दिन 8 मार्च को कमलेश फिर से श्रावण को बुलाता है और अपने दोनों दोस्त के साथ मिलकर श्रवण पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर उसका क़त्ल कर देते हैं. इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार और कपड़े बरामद कर लिए हैं। साथ ही आगे की तफतीश जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement