नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. जहां बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि भारतीय टीम दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गई और उसने 50 के स्कोर से पहले ही चार विकेट खो दिए. अब भारत को जीतने के […]
नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. जहां बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि भारतीय टीम दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गई और उसने 50 के स्कोर से पहले ही चार विकेट खो दिए. अब भारत को जीतने के लिए 100 रनों की जरूरत है जबकि उसके पास केवल 6 ही विकेट बाकी हैं.
Can't score
Can't field
Fight for useless reasons 100%
Clown kohli for you pic.twitter.com/oYFLgVSMmk— whatever (@antimonitor77) December 24, 2022
इस लिहाज से मैच काफी रोमांचक हो गया है. लेकिन इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में एक बार फिर दर्शकों को विराट कोहली का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जहां तीसरे दिन मैच के ख़त्म होने से ठीक पहले मैदान में विवाद हुआ. ये विवाद तब हुआ जब कोहली का विकेट गिरा. विराट कोहली जब आउट हुए तो वह जाकर बांग्लादेशी प्लेयर से भीड़ गए. आलम ये रहा कि शाकिब अल हसन को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा.
दरअसल दूसरी पारी में विराट कोहली केवल एक रन बनाकर आउट हुए हैं. इस मैच के दौरान विराट तब आउट हुए जब मेहदी हसन मिराज बॉलिंग कर रहे थे. इस दौरान मोमिनुल हसन ने कोहली का कैच लपक लिया. विराट कोहली जब आउट हुए तो वह बांग्लादेशी प्लेयर्स पर भड़क गए. क्योंकि कोहली के आउट होने पर प्लेयर्स जश्न मना रहे थे. जहां बांग्लादेशी प्लेयर और कोहली के बीच कुछ बहसबाजी भी हुई. इसे कैमरे में कैद तो कर लिया गया लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को क्या बोला ये साफ़ नहीं है.
आउट होने के बाद कोहली क्रीज़ पर ही रुक गए और वहीं से वह बांग्लादेशी प्लेयर्स पर भड़कने लगे. कप्तान शाकिब अल हसन इस दौरान कोहली के पास आए और विराट ने उन्हें खिलाड़ी के बारे में बताया। तब जाकर ये पूरा मामला शांत हो पाया. बता दें, इस मैच में भारतीय टीम की हालत ख़राब है जहां सभी बड़े बल्लेबाज अपना विकेट गंवा चुके हैं.
भारत के विकेट-
केएल राहुल (2 रन)- 3-1
चेतेश्वर पुजारा (6 रन)- 12-2
शुभमन गिल (7 रन)- 29-3
विराट कोहली (1 रन)- 37-4
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?