Advertisement

आतंकवाद की कमर तोड़ने में NIA जुटी, 14 जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने आज (24 दिसंबर) 14 स्थानों पर छापे मारे हैं. इस दौरान एजेंसी ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े स्थानों की जांच की. इससे ये साफ़ हो गया है कि देश में फैले आतंकवाद की […]

Advertisement
आतंकवाद की कमर तोड़ने में NIA जुटी, 14 जगहों पर छापेमारी
  • December 24, 2022 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने आज (24 दिसंबर) 14 स्थानों पर छापे मारे हैं. इस दौरान एजेंसी ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े स्थानों की जांच की. इससे ये साफ़ हो गया है कि देश में फैले आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए NIA ने अब कमर कस ली है. जानकारी के अनुसार देश में कुछ लोग दहशत फैलाने के लिए इन आतंकियों की मदद भी किया करते हैं.

 

14 आतंकी ठिकानों पर की छापेमारी

खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन समेत कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े इन सभी 14 स्थानों पर छापे मारे की गई है. ये सभी छापे दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर स्थिति 14 ठिकानों पर मारे गए हैं. बता दें, देश भर में इन दिनों आतंकवाद के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है. ऐसे में NIA की जांच में इन अहम सबूतों का हाथ लग्न बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. मालूम हो ना सिर्फ पाकिस्तान की ओर से बल्कि चीन की ओर से भी देश की सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है. जहां बीते दिनों तवांग में चीनी सेना का आक्रमण इस बात का सबूत है कि सुरक्षा की दृष्टि से देश को चौकन्ना होने की जरूरत है.

हाथ लगे कई अहम सबूत

ख़बरों की मानें तो इस दौरान एनआईए के हाथ देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त दस्तावेज और अहम सबूत भी मिले हैं. इन सबूतों के जरिए पंजाब को दहलाने की साजिश रची जा रही थी. साथ ही राज्य में माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास किया जा रहा था. पाकिस्तान की मदद से इन आतंकियों और गैंगस्टर कोहथियार और पैसा सप्लाई किए जाते थे. इसके बाद ये आतंकी टेररिस्ट-गैंगस्टर नेक्सस पंजाब में खतरनाक वारदात को अंजाम देने वाले थे. इतना ही नहीं ये गठबंधन देश के अलग-अलग हिस्सों में टारगेट किलिंग को भी अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. साथ ही कई जगहों पर बेम धमाकों की भी आशंका जताई जा रही है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement