Advertisement

दिल्ली: पीएम मोदी से मिले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। सीएम योगी शनिवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई।  उत्तर […]

Advertisement
दिल्ली: पीएम मोदी से मिले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
  • December 24, 2022 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। सीएम योगी शनिवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। 

इन मुद्दों पर हुई बात

बता दें कि मुलाकात के दौरान यूपी के सीएम योगी ने पीएम मोदी को इंवेस्टर समिट में आने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 की मीटिंग को लेकर मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन किया है. साथ ही यूपी में चल रहे विकास कार्यों का अपडेट भी मुख्यमंत्री ने दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं  के बीच चुनाव से जुड़े कुछ मुद्दों पर भी बातचीत हुई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए उपचुनाव के बाद दोनों के बीच ये पहली मुलाकात है। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में हुए उपचुनाव के आए नतीजे और आगे आने वाले यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने मंथन किया है।

Advertisement