Advertisement

MP में “बैंड-बाजा-बारात” गिरोह सक्रिय, बच्चों से करवाते है शादियों में लूटपाट

भोपाल: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लुटेरों के ऐसे शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसके निशाने पर सिर्फ शादी-ब्याह-बारात रहते थे। यह गिरोह शादियों में होने वाली फंक्शन में ही हाथ डालता था। गैंग भले ही मध्य प्रदेश में बना हो, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली महंगी शादियों पर […]

Advertisement
MP में “बैंड-बाजा-बारात” गिरोह सक्रिय, बच्चों से करवाते है शादियों में लूटपाट
  • December 23, 2022 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लुटेरों के ऐसे शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसके निशाने पर सिर्फ शादी-ब्याह-बारात रहते थे। यह गिरोह शादियों में होने वाली फंक्शन में ही हाथ डालता था। गैंग भले ही मध्य प्रदेश में बना हो, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली महंगी शादियों पर भी इनकी पैनी नजरें टिकी हुई हैं. ये सारे तथ्य तब सामने आए जब इस गिरोह के कुछ सदस्यों को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पकड़ा।

 

“बैंड-बाजा-बारात” गिरोह

 

इस बैंड-बाजा बारात गिरोह से तीन चोरों की गिरफ्तारी के साथ, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा कि उसने छह मामलों को सुलझा लिया है।सुलझे मामले दिल्ली, हरियाणा, यूपी के हैं। इस गिरोह के आरोपियों के कब्जे से पुलिस को शादी हॉल्स से चोरी हुए हजारों रुपये के गहने और बड़ी रकम बरामद हुई है. यह गिरोह मुख्य रूप से ऐसी शादियों में शामिल था, जो महंगे बैंक्वेट हॉल या बारात घरों और फार्म हाउस में तय होती थी. .

तीन आरोपियों में से एक नाबालिग

 

इस गिरोह की निशानदेही पर साहिबाबाद, वसुंधरा, लिंक रोड, इंदिरापुरम, फरीदाबाद के सूरजकुंड, दिल्ली मायापुरी, पश्चिम विहार, कड़कड़डूमा, यमुना मेट्रो डिपो आदि इलाकों में लूटपाट का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के नाम सोनू (24 वर्ष, जिला राजगढ़ जिला मध्य प्रदेश), किशन (22 वर्ष, मध्य प्रदेश जिला राजगढ़ निवासी) हैं. तीसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। इसलिए पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की। क्रिमिनल ब्रांच पुलिस के मुताबिक, गिरोह का मास्टरमाइंड छोटे बच्चों का इस्तेमाल शादी की बारातियों से हजारों रुपये के जेवर और नगदी साफ करने के लिए करता था. यह गिरोह इन बच्चों के माता-पिता को सालाना 10-12 लाख रुपये देने का झांसा भी देता था।

 

सूट-बूट पहन कर करते थे चोरी

इस गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए गठित क्राइम ब्रांच की टीमों ने सभी बैंक्वेट हॉल और कंट्री हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था, जिसमें इस गिरोह की कारस्तानियां रिकॉर्ड हो गई थीं. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि इस गिरोह के अपराधी अपने गिरोह में शामिल बच्चों को ”निशाने” के पीछे लगाते थे, जिस पर आसानी से किसी को शक नहीं होता था.मौका मिलते ही वह हजारों रुपए नकद और जेवरात लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह के बदमाश सूट-बूट और महँगे कपड़े पहनकर इन छोटे लड़कों को ले जाते थे ताकि इनकी चोरी पर किसी को शक न हो।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

 

Advertisement