मुंबई: 1960 के दशक में बिकिनी पहनने को लेकर काफी हाइप थी और यह आज भी जारी है. बॉलीवुड में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर बिकनी पहनने वाली अदाकारा कोई और नहीं बल्कि शर्मिला टैगोर हैं। जब शर्मिला ने पहली बार बिकिनी पहनी तो काफी हंगामा हुआ और लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। विरोध […]
मुंबई: 1960 के दशक में बिकिनी पहनने को लेकर काफी हाइप थी और यह आज भी जारी है. बॉलीवुड में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर बिकनी पहनने वाली अदाकारा कोई और नहीं बल्कि शर्मिला टैगोर हैं। जब शर्मिला ने पहली बार बिकिनी पहनी तो काफी हंगामा हुआ और लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। विरोध इतना बढ़ गया है कि इसकी चर्चा संसद में भी हो चुकी है. दीपिका पादुकोण वाले इस विवाद के बीच ऐसा कहा जाता है कि जब मामला सामने आया तो शर्मिला को इन तस्वीरों को अपनी सास से छुपाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आइये आपको बिकिनी में पहली लड़की की दिलचस्प कहानी के बारे में बताते हैं:
इन दिनों ‘पठान’ फिल्म के एक गाने ‘बेशरम रंग’ में भगवा बिकिनी पहनने को लेकर बवाल मचा हुआ है बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का भी ऐसा ही विवाद हुआ था जब वह पहली बार बिकिनी पहनकर पर्दे पर नजर आईं थीं. समय। ।वह चला गया जिस जमाने में अभिनेत्रियां सलवार और साड़ी सूट पहने नजर आती थीं, बिकिनी पहने तो हंगामा होना तय था। शर्मिला टैगोर अपने लुक्स और स्टाइल के लिए काफी चर्चा में रहीं। शर्मिला ही वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सबसे पहले बोल्ड टू-पीस बिकिनी फोटोशूट से सबको चौंका दिया था। 1966 में एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराकर सनसनी मचा दी थी।
जहां कुछ लोगों को शर्मिला का बोल्ड अंदाज पसंद आया तो वहीं कुछ ने इसकी जमकर इसकी बुराई की. इसके बाद 1967 में जब वह फिल्म ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ में बाथिंग सूट में बड़े पर्दे पर नजर आईं तो खूब हंगामा हुआ। लेकिन जब फिल्म ‘आमने सामने’ में शर्मिला दोबारा बाथिंग सूट में नजर आईं तो विवाद इस हद तक बढ़ गया कि विरोध में सड़कों पर पोस्टर लग गए। शर्मिला टैगोर के पहनावे के खिलाफ लोगों का आक्रोश ऐसा था कि मामला संसद तक पहुंच गया।