नई दिल्ली. बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज आखिरकार नेपाल की जेल से छूट गया. नेपाल की जेल से छूटने के बाद बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को फ्रांस भेजा गया है, दरअसल, फ्रांस दूतावास ने शोभराज के नाम पर ट्रेवल डॉक्टयूमेंट इमीग्रेशन को पहले ही सौंप दिए गए थे और पहले ही ये […]
नई दिल्ली. बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज आखिरकार नेपाल की जेल से छूट गया. नेपाल की जेल से छूटने के बाद बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को फ्रांस भेजा गया है, दरअसल, फ्रांस दूतावास ने शोभराज के नाम पर ट्रेवल डॉक्टयूमेंट इमीग्रेशन को पहले ही सौंप दिए गए थे और पहले ही ये जानकारी आ गई थी कि चार्ल्स शोभराज को देर शाम नेपाल की जेल से रिहाई मिल सकती है और उसे सीधे फ़्रांस ही भेजा सकता है. बता दें बीते दिन जेल प्रशासन ने शोभराज की रिहाई से मना कर दिया था.
रिहाई को लेकर बीते दिन रेल प्रशासन ने दावा किया था कि- सुप्रीम कोर्ट का फैसला अस्पष्ट है और उसमें यह उल्लेख कहीं भी नहीं किया जाता है कि किस मुकदमे में रिहा करने को कहा गया है. दरअसल चार्ल्स शोभराज पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं और इस समय शोभराज दो विदेशी युवतियों की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सज़ा वैसे भी काट रहा है. इसके अलावा शोभराज एक हत्या की कोशिश और जेल में की गई हत्या की कोशिश करने के चलते दोषी पाया गया था. जेल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से सबकुछ स्पष्ट होने के बाद ही बिकिनी किलर को छोड़ने की बात कही है.
बीते दिन ही नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने चार्ल्स शोभराज को सज़ा पूरी कर लेने की वजह से रिहा करने का फैसला सुनाया था. इस संबंध में नेपाल सुप्रीम कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की बेंच ने शोभराज की रिहाई का आदेश दिया था, दरअसल बीते दिनों शोभराज ने जेल से ही एक याचिका दायर की थी और कहा था कि वो निर्धारित समय से ज्यादा समय जेल में बीता चुके हैं इसलिए उन्हें रिहाई का आदेश दिया जाए, नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अर्जी स्वीकार कर ली थी और इसी आधार पर चार्ल्स शोभराज को जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया था लेकिन बीते दिन जेल प्रशासन ने उसकी रिहाई से इंकार कर दिया था.
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से कैसे बचेगा भारत? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया नया प्लान
Nasal Vaccine क्या है? कैसे करती है काम? इससे किस हद तक टलेगा कोरोना का खतरा