Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिंगर शान के स्टेज शो में मची भगदड़, लाठीचार्ज के दौरान 4 घायल

सिंगर शान के स्टेज शो में मची भगदड़, लाठीचार्ज के दौरान 4 घायल

पश्चिम बंगाल: अक्सर लोग अपनी पसंदीदा हस्ती की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. पश्चिम बंगाल में यूनिवर्सिटी फेस्टिवल के दौरान सिंगर केके की मौत की यादें अभी धुंधली नहीं हुई थीं. इस बीच पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है. हुगली […]

Advertisement
सिंगर शान के स्टेज शो में मची भगदड़, लाठीचार्ज के दौरान 4 घायल
  • December 23, 2022 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पश्चिम बंगाल: अक्सर लोग अपनी पसंदीदा हस्ती की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. पश्चिम बंगाल में यूनिवर्सिटी फेस्टिवल के दौरान सिंगर केके की मौत की यादें अभी धुंधली नहीं हुई थीं. इस बीच पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है. हुगली जिले के उत्तरपारा पीरी मोहन कॉलेज में मशहूर गायक शान के कॉलेज फेस्टिवल के दौरान हंगामा हो गया. यूनिवर्सिटी फेस्टिवल के आखिरी दिन शान का गाना सुनने के लिए बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी। उस बवाल से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठी से बचने के लिए दौड़े छात्रों में भगदड़ मच गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सिंगर शान को देख लोग हुए बेकाबू

इस बारे में जानते ही कि बॉलीवुड सिंगर शान यूनिवर्सिटी फेस्टिवल में आ रहे हैं। हुगली के कई कॉलेजों के छात्र बड़ी संख्या में जमा हुए। यहां तक ​​कि कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए। इसके बाद गुरुवार रात यह घटना हुई, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

शान के कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़

जैसे ही मंच पर संगीत कार्यक्रम शुरू हुआ, पुलिस ने कॉलेज के दरवाजे को बंद कर दिया. मैदान बिल्कुल खचाखच भरा हुआ था। बाहर की ओर अभी भी भीड़ थी। जैसे ही शान की कार आई, गेट खुल गया और जैसे ही लोग पार्क में दाखिल हुए, वासी ही अफरातफरी मच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। शान का गाना न सुन पाने की वजह से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा. पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। उत्तरपारा के सीपीआई (एम) नेता सुनील दत्त ने कहा, ‘यूनिवर्सिटी फेस्टिवल में काफी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग घायल हो गए और बीते काफी समय से कॉलेजों के चुनाव नहीं हुए हैं। इसके बावजूद टीएमसीपी फंड जुटाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।’

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement