Advertisement

कोविड को लेकर पीयूष गोयल ने कहीं ये बातें, कहा- इन विषयों पर ध्यान देने की है जरूरत

नई दिल्ली: रेलवे मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज यानी 23 दिसंबर को इंडिया न्यूज़ के मंच कार्यक्रम पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राय दी। आपको बता दें, देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ.7 का खतरा बढ़ गया है। नए मामलों के सामने […]

Advertisement
कोविड को लेकर पीयूष गोयल ने कहीं ये बातें, कहा- इन विषयों पर ध्यान देने की है जरूरत
  • December 23, 2022 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रेलवे मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज यानी 23 दिसंबर को इंडिया न्यूज़ के मंच कार्यक्रम पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राय दी। आपको बता दें, देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ.7 का खतरा बढ़ गया है। नए मामलों के सामने आने के बाद देश में दहशत का माहौल है। उन्होंने बूस्टर डोज, कोविड नियमों और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को लेकर अपनी राय दी।

क्या बोले पीयूष गोयल ?

उन्होंने कहा- प्रिकॉशन लेने में कोई हर्ज नहीं है। उस दृष्टिकोण से राज्य सरकारों ने सबने ये चेतावनी प्रधानमंत्री ने दी है कि हम सब चौंकना रहे। जो भी स्थितियां उसे हैं उन्हें मॉनिटर करते रहे। कभी भी कोई भी विषय पर चीजे बिगड़ न जाए इसे लेकर जो प्रधानमंत्री का ढंग है, वो बहुत अलग है। उन्होंने बताया पिछले तीन वर्षों में स्कूल बनाए गए, हॉस्पिटल्स बनाए गए और भी इतने सारे जो काम हुए उन सबकों एक प्रकार से ऑन कर दिया है ताकि हमारी तैयारियां रहे और देश की तैयारी रहे। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने को कहा। साथ ही कहा- कोविड नियमों का पालन करें।

संक्रमण रोकने के प्रयास तेज हुए

गौरतलब है कि चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट सामने आने के बाद इसके खतरो को समय रहते रोकने के लिए मोदी सरकार प्रयास में जुट गई है। इसको लेकर जरूरी परीक्षण किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ राज्यों की सरकारें भी काफी अलर्ट दिख रही है। गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और बीएफ.12 वैरिएंट से संक्रमित तीन मरीज सामने आए। ये मरीज गुजरात और ओडिशा में सामने आए थे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement